शहर में लगाया जा रहा है 315 केवीए का ट्रांसफॉर्मर
मधुबनी : दुर्गा पूजा में उपभोक्ताओं को बेहतर वोल्टेज मिले इसको लेकर बिजली विभाग कई जगह पुराने तार को बदल कर नया बंच केबल लगाया है. वहीं शहर के कई जगहों पर 315 केवी के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर भी लगाया गया है. विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया शहरी क्षेत्र में जहां कहीं भी […]
मधुबनी : दुर्गा पूजा में उपभोक्ताओं को बेहतर वोल्टेज मिले इसको लेकर बिजली विभाग कई जगह पुराने तार को बदल कर नया बंच केबल लगाया है. वहीं शहर के कई जगहों पर 315 केवी के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर भी लगाया गया है. विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया शहरी क्षेत्र में जहां कहीं भी लोड ज्यादा था, वहाँ पर अतरिक्त 315 केवी के ट्रांसफाॅर्मर को लगाया गया है.
श्री कुमार ने बताया कि जिला अतिथिगृह, रामचौक, विनोदा नंद कॉलोनी, शंकर चौक, आर के कॉलेज, सप्ता, सिविल कोर्ट, हॉस्पिटल रोड सहित और कई जगह पर 315 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया है. ट्रांसफार्मर लगा रहे ईस्ट इंडिया कंपनी के रंजीत कुमार ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा जितने जगह को चयनित कर सूची दिया गया था सभी जगह पर अतिरिक्त 315 केवी का ट्रांसफाॅर्मर को लगा दिया गया. बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिला में जितने जगहों पर बड़ा पंडाल बनेगा, उस सभी जगहों पर अगर पंडाल के ऊपर से बिजली की तार जाता है तो उस तार के नीचे से जाल दिया जायेगा.
ताकि तार अगर किसी समय तार टूट कर गिरता है तो वह जाल पर ही लटक जाय. कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि वैसे तो पूजा समिति के सदस्यों को इस बाबत लिखित सूचना देने के लिये कहा गया है. लेकिन विभाग के कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र में जहां दुर्गा पूजा का पंडाल बनता है वैसे जगहों की निरीक्षण करें.