सरकारी कार्यालयों व कॉलोनी में लगा घुटनेभर पानी, परेशानी

मधुबनी : जिला मुख्यालय में बुधवार की सुबह से हो रही रूक रूक कर बारिश से शहर अस्त व्यस्त हो गया है. हर गली मोहल्ले में पानी लग गया है. बारिश से कई मुहल्लों में सड़क एवं घरों में पानी घुस गया है. सरकारी कार्यालयों में भी बारिश के पानी के ठहराव के कारण कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2019 1:51 AM

मधुबनी : जिला मुख्यालय में बुधवार की सुबह से हो रही रूक रूक कर बारिश से शहर अस्त व्यस्त हो गया है. हर गली मोहल्ले में पानी लग गया है. बारिश से कई मुहल्लों में सड़क एवं घरों में पानी घुस गया है. सरकारी कार्यालयों में भी बारिश के पानी के ठहराव के कारण कार्यालय के प्रवेश द्वार पर पानी का जवाड़ा हो गया है.

सदर अस्पताल, पशुपालन कार्यालय, वाटसन उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय, परिसदन, सदर एसडीओ एवं डीएसपी आवास, अफसर कॉलोनी, आदर्शनगर, बीएन झा कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी, चित्रगुप्त नगर, पूराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड, जेपी कॉलोनी सहित कई अन्य मुहल्लों में घुटने भर पानी का जमाव है. वहीं स्टेशन रोड, महिला कॉलेज रोड, आरके कॉलेज रोड संतुनगर सहित कई मुख्य सड़कों पर जल जमाव हो गया है.

समाहरणालय में खेल कर्यालय के छत से पटकता है पानी. समाहरणालय के उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा कार्यालय कमरा संख्या 39 में चलता है. यह कमरा समाहरणालय परिसर के उत्तर में अवस्थित एक कार्यालय में चलता है. उस कार्यालय की छत पर एसबेस्टस लगा हुआ है जो कई जगह से टूटा पड़ा है.

उस कार्यालय में बारिश का पानी सीधे कार्यालय में गिरता है. कार्यालय में पानी लग गया है. कार्यालय में रखें अभिलेख जहां तहां अस्त व्यस्त पड़ा है. कार्यालय में अस्तव्यस्तता का आलम है. जिले भर के शारीरिक शिक्षक इस कार्यालय में खेल विद्या से संबंधित जानकारी लेने आते हैं पर इन शिक्षकों को बैठने तक की व्यवस्था इस कार्यालय में नहीं है. यह कार्यालय किसी गोदाम की तरह दिखता है.

परिसदन में लगा है पानी

जिला पदाधिकारी आवास के बगल में अवस्थित जिला का मुख्य परिसदन में पानी लगा है. पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं रहने के कारण परिसदन में पानी का ठहराव है. जबकि परिसदन में मंत्री, विधायक, अधिकारी ही ठहरते हैं.

चल रही है सफाई

खेल कार्यालय में जलजमाव पर खेल पदाधिकारी ने बताया कि छत से पानी टपकता है. यह कार्यालय कुछ ही दिन के बाद नए भवन में शिफ्ट कर जायेगा. वाटसन स्कूल में खेल कार्यालय सह व्यायामशाला का निर्माण हो रहा है. जल जमाव पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष आनंद चौधरी ने बताया कि जल निकासी के लिए नालों की सफाई चल रही है.

Next Article

Exit mobile version