मधुबनी में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी
मधुबनी : मधुबनी और दरभंगा में अलगे 72 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मधुबनी के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा है कि आपदा प्रबंधन विभाग व मौसम विभाग की सूचना के अनुसार उत्तर बिहार के जिलों खासकर मधुबनी एवं दरभंगा में अगले 72 घंटे में भारी वर्षापात एवं बाढ़ […]
मधुबनी : मधुबनी और दरभंगा में अलगे 72 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मधुबनी के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा है कि आपदा प्रबंधन विभाग व मौसम विभाग की सूचना के अनुसार उत्तर बिहार के जिलों खासकर मधुबनी एवं दरभंगा में अगले 72 घंटे में भारी वर्षापात एवं बाढ़ की आशंका के मद्देनजर भारी सतर्कता बरतने की जरूरत है.
बांध के कटाव स्थल के समीप रह रहे पंचायत के लोगों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. पिछले दिनों से हाे रही लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है. कमला नदी का जलस्तर बीते एक सप्ताह में चार बार खतरे के निशान से ऊपर चला गया. वहीं समस्तीपुर के मोहनपुर में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बुधवार की शाम डीएम ने बेड़ी विशनपुर गांव के बांध से बाढ़ का जायजा लिया़ गेज रीडर शम्भूलाल राय ने बताया कि गुरुवार की सुबह गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 1.65 मीटर ऊपर बह रहा था.