दरभंगा रेलखंड पर तीन घंटे ट्रेनों का परिचालन रहा बाधित

मधुबनी : दरभंगा समस्तीपुर रेल खंड के हायाघाट थलवारा रेल ट्रैक के ब्रिज के समीप दरार आने से इस रूट पर आने जाने वाली ट्रेनों का परिचालन लगभग तीन घंटे 25 मिनट तक बाधित रहा. जिसके कारण सियालदह-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस तय समय सुबह 7.15 से तीन घंटा विलंब होकर पहुंची. इससे पूर्व वरीय डीसीएम विरेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2019 12:57 AM

मधुबनी : दरभंगा समस्तीपुर रेल खंड के हायाघाट थलवारा रेल ट्रैक के ब्रिज के समीप दरार आने से इस रूट पर आने जाने वाली ट्रेनों का परिचालन लगभग तीन घंटे 25 मिनट तक बाधित रहा. जिसके कारण सियालदह-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस तय समय सुबह 7.15 से तीन घंटा विलंब होकर पहुंची.

इससे पूर्व वरीय डीसीएम विरेंद्र कुमार ने जयनगर दरभंगा रेल खंड पर चलने वाली गंगासागर एक्सप्रेस, धुलियान सवारी गाड़ी, इंटरसिटी एक्सप्रेस जानकी एक्सप्रेस एवं जयनगर दरभंगा सवारी गाड़ी के परिचालन को रद्द करने तथा स्वतंत्रता सेनानी, शहीद एक्सप्रेस एवं पुरी एक्सप्रेस के परिचालन को भाया सीतामढ़ी से करने का निर्देश दिया.

जिसके कारण यात्री उहा पोह की स्थिति में रहे. हालांकि रेलवे कर्मियों के सक्रियता के कारण लगभग तीन घंटे 25 मिनट के बाद इस रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन पूर्व की भांति शुरू किया गया. इस बीच कइ ट्रेनों का परिचालन काफी विलंब से हुआ.

जिस क्रम में मनीहारी जयनगर जानकी एक्सप्रेस तय समय सुबह 8.53 से 4.35 घंटा, हावड़ा – जयनगर धुलियान सवारी गाड़ी तय समय सुबह 10.27 से 7 घंटा विलंब से पहुंची. जबकि जयनगर – पुरी एक्सप्रेस का तय समय सुबह 5.38 से 3.20 मिनट विलंब से परिचालन हुआ. वहीं जयनगर – राजेंद्रनगर इंटरसिटी का परिचालन रद्द कर दिया गया. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंटरसिटी का परिचालन समस्तीपुर से राजेंद्रनगर होगा.

इस आशय की जानकारी देते हुए एसएम बीएन मिश्रा ने बताया कि सुबह में पांच ट्रेनों को रद्द करने तथा 3 ट्रेनों का परिचालन भाया सीतामढ़ी से होने का निर्देश दिया गया था. लेकिन पून: सभी ट्रेनों का परिचालन निर्धारित खंड से ही करने का निर्देश दिया गया. जिसके बाद सभी ट्रेनों का परिचालन निर्धारित रेल खंड से ही पूर्व की भांति शुरू हुआ. इस बीच यात्रियों को विलंब परिचालन का सामना शनिवार को करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version