profilePicture

कमला में डूबने से नौ वर्षीया बच्ची की मौत

झंझारपुर : भैरवस्थान थाना क्षेत्र के रैयाम पश्चिम पंचायत स्थित चनका बलाट गांव की एक बालिका की मौत नदी में डूबने से हो गई. मृतक की पहचान लक्ष्मीकांत यादव उर्फ बुलकी यादव की 9 वर्षीय पुत्री रूपा कुमारी के रूप में हुई है. घटना के बाबत जानकारी है कि रूपा अपने दादा महिंद्र यादव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2019 1:26 AM

झंझारपुर : भैरवस्थान थाना क्षेत्र के रैयाम पश्चिम पंचायत स्थित चनका बलाट गांव की एक बालिका की मौत नदी में डूबने से हो गई. मृतक की पहचान लक्ष्मीकांत यादव उर्फ बुलकी यादव की 9 वर्षीय पुत्री रूपा कुमारी के रूप में हुई है. घटना के बाबत जानकारी है कि रूपा अपने दादा महिंद्र यादव के साथ मवेशी चराने गई थी.

उसके दादा बधार के पुरानी कमला नदी में मवेशी को नहलाने ले गया. रूपा नदी किनारे खड़ी थी, इसी बीच नदी किनारे से फिसल गई. जब तक लोग समझ पाते तब तक रूपा डूब चुकी थी. इसी दौरान तेज धारा में बह गई. काफी खोजबीन के बाद शव को ढुंढा जा सका. मौत की सूचना से गांव में कोहराम मच गया है. मां अमला देवी का रो रोकर बुरा हाल है.

पंचायत की मुखिया रेखा देवी ने बताया कि चार भाई बहनों में रूपा दूसरे नंबर पर थी. मवेशी के दूध बेचने से मिलने वाली आमदनी से घर का खर्च चलता है. कहा कि रूपा पढ़ाई में अव्वल रहती थी. उसकी मौत की जानकारी तत्काल भैरवस्थान थाना एवं सीओ को दी गयी.

Next Article

Exit mobile version