मधुबनी : राजनगर थाना क्षेत्र के परिहारपुर गांव में मिथिला नर्सरी के नजदीक डकैती की योजना बनाते तीन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से एक देशी पिस्तौल, दो देशी कट्टा, एक धारदार खुकरी, 315 बोर का 2 जिंदा कारतूस, 7.65 बोर का दो जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल एवं एक पल्सर मोटर साइकिल बरामद किया गया है.
राजनगर में डकैती की योजना बनाते तीन अपराधी गिरफ्तार
मधुबनी : राजनगर थाना क्षेत्र के परिहारपुर गांव में मिथिला नर्सरी के नजदीक डकैती की योजना बनाते तीन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से एक देशी पिस्तौल, दो देशी कट्टा, एक धारदार खुकरी, 315 बोर का 2 जिंदा कारतूस, 7.65 बोर का दो जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल एवं एक पल्सर […]
उक्त जानकारी गुरुवार को पुलिस अधीक्षक डा. सत्य प्रकाश ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दी. एसपी ने बताया कि बीते मंगलवार की रात राजनगर थानाध्यक्ष अमृत लाल साह को गुप्त सूचना मिली कि परिहारपुर गांव में मिथिला नर्सरी के पास कुछ अपराधी का जमावड़ा हो रहा है. अपराधी डकैती की योजना बना रहे हैं. थानाध्यक्ष राजनगर ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दिया. वो पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष राजनगर, पुलिस अवर निरीक्षक महेश कुमार यादव, एएसआई रामप्रीत यादव एवं सशस्त्र बल के साथ एक टीम बनाकर घटनास्थल की ओर रवाना हुए. लगभग डेढ बजे रात्रि में अपराधियों ने पुलिस को देखते ही भागने लगा.
पुलिस बल ने भागते अपराधियों को खेदड़कर पकड़ा एवं उनके पास से हथियार बरामद किया. दो अपराधी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष राजनगर ने राजनगर थाना कांड संख्या 281/19 में धारा 399, 402, 251 बीए 26/35 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है. गिरफ्तार अपराधियों में मनीष कुमार सिंह उर्फ हरेश कुमार मधुबनी टोल थाना राजनगर, मनीनाथ मिश्रा हरिपुर मजहरी थाना कलुआही, दुर्गेश मंडल दयालपाली थाना खजौली का निवासी है.
फरार अपराधी भूल्ला कुमार सिंह उर्फ अंग्रेज, भराम थाना भैरवस्थान. अपराधियों ने पूछताछ में यह स्वीकार किया है कि राजनगर थाना के बेल्हबार गांव में डकैती करने आए थे. छापेमारी में शामिल थानाध्यक्ष पंडौल अनोज कुमार, थानाध्यक्ष राजनगर, एसआई महेश प्रसाद यादव एवं एएसआई रामप्रीत यादव को पुरस्कृत करने की घोषणा एसपी ने की. प्रेसवार्ता में डीएसपी सदर कामनी बाला मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है