गंदगी से वार्ड के लोगों को हो रही परेशानी

मधुबनी : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 20 के लोगों के लिये अब गंदगी एक अभिशाप बन गया है. वार्ड 20 के चंद्र शेखर झा, प्रमोद राम, राम भरोश राम, जयचंद्र झा, विनोद महतो, राम बहादुर राम, जीवछ महतो ने मुख्य पार्षद एवं कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर समस्या के समाधान के लिये गुहार लगाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2019 12:46 AM

मधुबनी : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 20 के लोगों के लिये अब गंदगी एक अभिशाप बन गया है. वार्ड 20 के चंद्र शेखर झा, प्रमोद राम, राम भरोश राम, जयचंद्र झा, विनोद महतो, राम बहादुर राम, जीवछ महतो ने मुख्य पार्षद एवं कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर समस्या के समाधान के लिये गुहार लगाया है.

चंद्रशेखर झा ने बताया कि वार्ड 20 में सड़क, नाला नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इतना ही नही दिन भर आवारा पशुओं के कारण लोग परेशान रहते हैं. मुहल्ला में जल नल योजना को लेकर भी कई वार नगरपरिषद को आवेदन दिया गया. लेकिन इस पर भी किसी तरह की कारवाई नहीं हुई है. मुहल्लावासियों का कहना था कि अगर एक माह के भीतर नगरपरिषद के द्वारा हमलोगों के समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हम लोग इसको लेकर नगरपरिषद कार्यालय पर धरना प्रदर्शन भी करेंगे.

इस बाबत वार्ड 20 के वार्ड पार्षद उमेश महतो से जब बात किया तो उन्होंने बताया कि मुहल्ला में सड़क एवं नाला के निर्माण के लिये लिख कर दिए हैं. जल्द ही काम को शुरू कर दिया जायेगा. जल नल योजना का काम भी जल्द शुरू कर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version