134 लोगों को खोया हुआ मोबाइल मिला
मोबाइल उसके धारक को लौटाने के लिए नगर थाना परिसर में ऑपरेशन मुस्कान का आयोजन किया.
जिले के विभिन्न थानों से आये मोबाइल धारक अपना खोये मोबाइल पाकर खुश नजर आ रहे थे. इसमें करीब 134 मोबाइल धारक को ऑपरेशन मुस्कान का लाभ मिला. बाबूबरही थाना क्षेत्र के खोजपुर से आए अलका कुमारी अपने खोये मोबाइल पाकर बहुत खुश दिखी. उन्होंने बताया कि 14 मार्च 2024 को बाबूबरही से खोजपुरऑटो से जाते समय खो गया था. भेजा थाना क्षेत्र के दलदल निवासी शंभु कुमार पासवन ने कहा कि अक्टूबर 2023 में भेजा बाजार से बैंक से काम कर घर जा रहा था. इसी दौरान मोबाइल गिर गया था. लेकिन पुलिस की मदद से मोबाइल मिल गया. वहीं बासोपट्टी थाना क्षेत्र के हत्थापुर परसा के भुवनेश्वर यादव एवं कलुआही थाना क्षेत्र के कालिकापुर निवासी फिरन झा अपने-अपने खोये मोबाइल पाकर खुश दिखे. मोबाइल धारकों ने जिला पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान कार्यक्रम की सराहना की. इस अभियान से खोये मोबाइल धारकों के बीच आशा की किरण बनी रहती है. मौके पर नगर थानाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार, पुअनि रानी कुमारी, पुअनी लक्ष्मी कुमारी, मिडिया सेल प्रभारी संजय कुमार सिंह, टेक्निकल सेल के शमशाद अहमद खां व अनुप कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है