सेविका चयन में अनियमितता की जांच के लिए टीम का गठन
मधुबनी : समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव को विधायक नीरज कुमार द्वारा दिये गये परिवाद का पत्र डीएम को उपलब्ध करा दिया गया है. इस पत्र के आलोक में डीएम ने त्रि-स्तरीय जांच टीम का गठन किया गया है. जिसमें भूमि सुधार उप समाहर्ता, मधुबनी, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बेनीपट्टी तथा अनुमंडलीय लोक […]
मधुबनी : समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव को विधायक नीरज कुमार द्वारा दिये गये परिवाद का पत्र डीएम को उपलब्ध करा दिया गया है. इस पत्र के आलोक में डीएम ने त्रि-स्तरीय जांच टीम का गठन किया गया है. जिसमें भूमि सुधार उप समाहर्ता, मधुबनी, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बेनीपट्टी तथा अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सदर मधुबनी को नामित किया गया है.
जांच टीम को निदेश दिया गया है कि परिवाद पत्र में उल्लिखित बिंदुओं की बिंदुवार विस्तृत जांच कर जांच प्रतिवेदन अपने मंतव्य के साथ अधिकतम 3 दिनों के अंदर समर्पित करे. जांच का मुख्य बिंदु आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका के चयन में अनियमितता की शिकायत से संबंधित है. जब तक जांच टीम द्वारा अपना प्रतिवेदन समर्पित नहीं कर दिया जाता है एवं समुचित निर्णय नहीं ले लिया जाता है, तब तक के लिए बिस्फी परियोजना में सेविका/सहायिका के चयन प्रक्रिया पर रोक लगाई गयी है.