11 कार्यपालक सहायकों की सेवा समाप्त
मधुबनी : निबंधन कार्यालय में कार्यरत 11 कार्यपालक सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर की सेवा समाप्त कर उनको सेवा वापस कर जिला में संधारित कार्यपालक सहायक के पैनल में किया गया है. निबंधन कार्यालय में वर्ष 2016 के जून से कार्यरत कार्यपालक सहायकों की सेवा वापसी के संदर्भ में कहा गया है कि समाहर्ता सह जिला निबंधक […]
मधुबनी : निबंधन कार्यालय में कार्यरत 11 कार्यपालक सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर की सेवा समाप्त कर उनको सेवा वापस कर जिला में संधारित कार्यपालक सहायक के पैनल में किया गया है. निबंधन कार्यालय में वर्ष 2016 के जून से कार्यरत कार्यपालक सहायकों की सेवा वापसी के संदर्भ में कहा गया है कि समाहर्ता सह जिला निबंधक मधुबनी द्वारा 11 जून 2016 को उपलब्ध कराए गए कंप्यूटर ऑपरेटर सह कार्यपालक सहायकों की योगदान की तिथि सदर कार्यालय मधुबनी में अस्पष्ट है.
इसलिए कम उम्र के आधार पर 11 कार्यपालक सहायकों की सेवा वापस की जाए. हटाए गए कार्यपालक सहायकों में चंदन कुमार राम अवर निबंधन कार्यालय फुलपरास, विरेंद्र कुमार कामत अवर निबंधन कार्यालय जयनगर , मो. ईरशाद आलम अवर निबंधन कार्यालय झंझारपुर, राजीव किशोर पासवान, अनि कार्यालय फुलपरास, सोनू कुमार अनि कार्यालय जयनगर, सुधीर कुमार कामत जिला निबंधन कार्यालय मधुबनी, राकेश कुमार राय अवर निबंधन कार्यालय खजौली, जावेद अख्तर अवर निबंधन कार्यालय झंझारपुर, निधि कुमारी जिला निबंधन कार्यालय मधुबनी, मधु कुमारी अनि कार्यालय बेनीपट्टी हैं. इन्हें सहायक निबंधन महानिरीक्षक कार्यालय दरभंगा प्रमंडल के आदेश पर हटाया गया है.