70वें दिन धरना समाप्त

मधुबनी : स्वास्थ्य कर्मियों के लंबित मांगों के समर्थन में बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले आयोजित अनिश्चित कालीन धरना गुरुवार को 70वें दिन समाप्त हुआ.... संघ के जिला मंत्री प्रीति नारायण दास ने बताया कि सिविल सर्जन द्वारा लंबित मांगों से अधिकतर मांगों को पूरा करने तथा कुछ मांगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2019 2:30 AM

मधुबनी : स्वास्थ्य कर्मियों के लंबित मांगों के समर्थन में बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले आयोजित अनिश्चित कालीन धरना गुरुवार को 70वें दिन समाप्त हुआ.

संघ के जिला मंत्री प्रीति नारायण दास ने बताया कि सिविल सर्जन द्वारा लंबित मांगों से अधिकतर मांगों को पूरा करने तथा कुछ मांगों को 15 दिनों के अंदर पूरा करने के बाद संघ द्वारा धरना सत्याग्रह समाप्त करने का निर्णय लिया गया है.उन्होंने कहा कि समय सीमा के अंदर मांग पूरी नहीं होने पर इसे पुन: शुरू किया जायेगा.