बासोपट्टी (मधुबनी) : बासोपट्टी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर आधा दर्जन स्काॅर्पियो सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े हमला कर दिया. उनकी बाइक को घेर लिया व उन्हें बुरी तरह पीटा. इससे उनकी हालत गंभीर हो गयी है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह पर उस समय हमला हुआ जब वह अपने कार्यालय जा रहे थे. इसी दौरान कलुआही थाना क्षेत्र के बरदेपुर पेट्रोल पंप के निकट आधा दर्जन लोगों ने बासोपट्टी बीइओ राकेश कुमार सिंह के साथ मारपीट की.
मधुबनी में अपराधियों ने बीइओ को पीटा
बासोपट्टी (मधुबनी) : बासोपट्टी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर आधा दर्जन स्काॅर्पियो सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े हमला कर दिया. उनकी बाइक को घेर लिया व उन्हें बुरी तरह पीटा. इससे उनकी हालत गंभीर हो गयी है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह पर उस समय हमला हुआ जब वह अपने कार्यालय जा रहे थे. इसी दौरान […]
घटना करीब 12 बजे की है. इधर घटना की जानकारी बासोपट्टी प्रशासन को मिलते ही लोग घटनास्थल पर पहुंचे. बीईओ ने करीब सात-आठ लोगों पर आरोप लगाते हुए पुलिस को जानकारी दी कि बाइक से कार्यालय जा रहे थे. इसी क्रम में कलुआही थाना क्षेत्र के बरदेपुर के निकट बाइक को जबरन रोका.
उसके बाद बीइओ को अपराधियों ने स्कॉर्पियो में बैठा लिया. स्कॉर्पियो में बैठे लोगों ने बेरहमी से पिटाई की. साथ ही वे लोग कुछ कार्य जबर्दस्ती करवाने का प्रयास किये. इसकी जानकारी बासोपट्टी बीडीओ मनीष कुमार सिंह को मिली. उन्होंने जख्मी हालत में बीइओ को इलाज के लिए अपने वाहन में बैठाकर पहले बासोपट्टी थाना लाये.बताया जा रहा है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय के एक शिक्षक का कार्य करवाने के लिए घटना काे अंजाम दिया गया है.
पूछताछ के लिए प्रशासन ने शिक्षक शोमेश रंजन को थाने पर लायी. पुलिस ने शिक्षक से भी काफी पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में शिक्षक ने कहा कि मुझे घटना की कोई जानकारी नहीं है. शिक्षक ने लगे आरोप को गलत बताया. हालांकि पुलिस घटना की सही जानकारी लेने के लिए पूछताछ कर रही है. बाद में बीडीओ कलुआही थाना पर बीइओ को लेकर पहुंचे. कलुआही थाना पुलिस ने मामले की गहन पूछ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है