वाहन की चपेट में आने से छात्रा की मौत, हंगामा

गड़खा : मानपुर गड़खा मुख्य मार्ग स्थित रघुपुर गांव के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से मैट्रिक की छात्रा की मौत इलाज के लिए पटना जाते समय रास्ते में हो गयी. मृतका छात्रा जगदीशपुर गांव निवासी जितेंद्र राय की पुत्री कुमारी दिव्य ज्योती है. जो रघुपुर गांव के समीप मुख्य सड़क के सटे कोचिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2019 6:12 AM

गड़खा : मानपुर गड़खा मुख्य मार्ग स्थित रघुपुर गांव के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से मैट्रिक की छात्रा की मौत इलाज के लिए पटना जाते समय रास्ते में हो गयी. मृतका छात्रा जगदीशपुर गांव निवासी जितेंद्र राय की पुत्री कुमारी दिव्य ज्योती है. जो रघुपुर गांव के समीप मुख्य सड़क के सटे कोचिंग में पढ़ने गयी थी.

तभी बिजली के खंभा गाड़ने वाले ट्रैक्टर ने छात्रा को कुचल डाला, जिससे उसकी मौत हो गयी. जबकि एक छात्रा नारायणपुर गांव की उर्मिला कुमारी घायल हो गयी है. घटना के बाद मुख्य सड़क पर ट्रैक्टर होने के चलते कुछ देर तक यातायात बाधित रहा. बताया जाता है कि घटना के बाद कुछ लोगों ने घायल छात्रा को इलाज के लिए गड़खा ले गये.
जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया. इस घटना को लेकर मृतका के मां कौशल्या देवी, भाई सोनू कुमार, बहन रोशनी कुमारी, पिता सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. वही छात्रा के मौत के बाद ग्रामीणों ने शव को घटना स्थल के समीप मुख्य सड़क पर रख सरकारी सहायता की मांग करने लगे. बाद में पहुंचे अधिकारियों के काफी मशक्कत के बाद जाम को हटाया जा सका.

Next Article

Exit mobile version