लापरवाही पर नपेंगे अधिकारी : डॉ भीम

* मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना की हुई समीक्षात्मक बैठकमधुबनी : मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना की बैठक डीआरडीए सभागार में शुक्रवार को आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री सह प्रभारी मंत्री डॉ भीम सिंह ने की. इस दौरान वर्ष 13-14 में क्षेत्र विकास योजना के तहत सदस्यों द्वारा दिये गये योजनाओं का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

* मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना की हुई समीक्षात्मक बैठक
मधुबनी : मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना की बैठक डीआरडीए सभागार में शुक्रवार को आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री सह प्रभारी मंत्री डॉ भीम सिंह ने की.

इस दौरान वर्ष 13-14 में क्षेत्र विकास योजना के तहत सदस्यों द्वारा दिये गये योजनाओं का चयन किया गया. बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों ने विगत वर्ष दिये गये योजनाओं के स्वीकृति क्रियान्वयन व प्रगति पर विभाग द्वारा जानकारी नहीं दिये जाने पर असंतोष व्यक्त किया.

इस दौरान विधान पार्षद विनोद सिंह ने कहा कि वर्ष 11-12 में उनके द्वारा 35 योजनाएं दी गयी थी. इसमें से 27 योजनाएं स्वीकृत की गयी. जबकि 8 योजनाओं को अब तक स्वीकृत नहीं किया गया है. जबकि स्वीकृत योजनाओं के कार्य की वर्तमान स्थिति से विभाग द्वारा अब तक सदस्य को अवगत नहीं कराया गया है. श्री सिंह ने योजना क्रियान्वयन में व्यापक रूप से अनियमितता बरते जाने की भी शिकायत की.

* योजनाओं में नहीं लग रहा बोर्ड
बैठक के दौरान राजनगर के विधायक राम लखन राम रमण ने जेइ व ठेकेदार द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन व शिलान्यास के दौरान उस योजना से संबंधित बोर्ड स्थल पर नहीं लगाये जाने की शिकायत की.साथ ही उन्होंने कहा कि उक्त अधिकारियों द्वारा ना तो शिलान्यास के समय संबंधित सदस्य को सूचना दी जाती है. ना ही उद्घाटन के समय बोर्ड नहीं लगाये जाने के कारण एक ही काम को पंचायत समिति अपनी योजना बताती है.

मुखिया उसे अपना योजना बताते हैं और विधायक उसे अपना कहते हैं. इस कारण समस्या उत्पन्न होती है. श्री रमण ने कहा कि उद्घाटन व शिलान्यास के बाबत जब अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने हर योजना का शिलान्यास व उद्घाटन विधायक द्वारा कराने की बात कही. जबकि आज तक इन योजनाओं के बाबत सदस्य से पूछा तक नहीं गया. उन्होंने इस कथित झूठ को लेकर मामला को विशेषाधिकार समिति में लें जाने की बात कही.

* गुणवत्ता से समझौता नहीं : डीएम
बैठक में डीएम लोकेश कुमार सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि योजना के गुणवत्ता में किसी प्रकार की समझौता नहीं की जायेगी. यदि कोई अधिकारी व ठेकेदार खराब गुणवत्ता का कार्य करेंगे तो वे बख्शे नहीं जायेंगे.

उन्होंने स्वीकृत कार्य का जल्द से जल्द प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया. साथ ही जून तक प्राक्कलन बना कर सदस्य से सहमति लेने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया. डीएम श्री सिंह ने कार्यपालक अभियंता को शनिवार से ही प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया.

बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र, विधायक राम लखन राम रमण, डॉ फैयाज अहमद, शालीग्राम यादव, उमाकांत यादव, अरुण शंकर प्रसाद, सतीश साह, एसपी रंजीत मिश्र, विधान पार्षद डॉ विनोद कुमार चौधरी, विनोद सिंह सहित कई सदस्य व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version