शातिर राजेश गिरफ्तार

* दर्जन भर मामलों में संलिप्तता स्वीकारीपकड़ीदयाल/मधुबन : मधुबन थाना क्षेत्र के जितौरा से पुलिस ने शातिर अपराधी राजेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से दो देसी कट्टा व जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. पकड़दयाल डीएसपी हरिमोहन शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है. बताया जाता है कि यह बबलू दुबे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

* दर्जन भर मामलों में संलिप्तता स्वीकारी
पकड़ीदयाल/मधुबन : मधुबन थाना क्षेत्र के जितौरा से पुलिस ने शातिर अपराधी राजेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से दो देसी कट्टा व जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. पकड़दयाल डीएसपी हरिमोहन शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है. बताया जाता है कि यह बबलू दुबे के लिए काम करता था

राजेश ने फॉरवार्ड ब्लॉक कीलर कंपनी का सदस्य होना स्वीकार किया है. उसने हत्या से लेकर रंगदारी तक दर्जन भर मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. अभी वह शातिर अपराधी बबलू दुबे के लिए काम कर रहा था. पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के बाद राहत की सांस ली है.

डीएसपी ने बताया कि राजेश मुकेश यादव के कारण अपराध की दुनिया में आया. फिर फॉरवार्ड ब्लॉक कीलर कंपनी के सरगना अमरदेव यादव की देखरेख में शातिर बना. राजेश ने शिक्षक, चिकित्सक, व्यवसायी सभी को निशाना बनाया. वह शातिर अपराधी बबलू दुबे के लिए काम करता था. राजेश पर राजेपुर, पताही, सिवाईपट्टी, छतौनी, मधुबन व मुफस्सिल थाना में कई मामले दर्ज हैं.

* बबलू दुबे के लिए करता था काम
* पुलिस ने ली राहत की सांस

Next Article

Exit mobile version