धनतेरस पर बाजार गुलजार 200 करोड़ का हुआ कारोबार
मधुबनी : मंदी के दौर से गुजर रहा बाजार धनतेरस पर खिलखिला उठा. लोगों ने बाजारों में दिल खोलकर खरीदारी की. सबसे ज्यादा रौनक ज्वेलरी, बाईक, इलेक्ट्रानिक, मोबाइल व कपड़ा के शो रूमों में दिखी. आंशिक मंदी से जूझ रहे बाजार में सुबह दस बजे से ही हलचल दिखनी शुरू हुई तो देर रात तक […]
मधुबनी : मंदी के दौर से गुजर रहा बाजार धनतेरस पर खिलखिला उठा. लोगों ने बाजारों में दिल खोलकर खरीदारी की. सबसे ज्यादा रौनक ज्वेलरी, बाईक, इलेक्ट्रानिक, मोबाइल व कपड़ा के शो रूमों में दिखी. आंशिक मंदी से जूझ रहे बाजार में सुबह दस बजे से ही हलचल दिखनी शुरू हुई तो देर रात तक रौनक बनी रही. एक अनुमान के मुताबिक शहर में दो सौ करोड़ रुपये का कारोबार सिर्फ धनतेरस के दिन हुआ. इधर ऑन लाईन शॉपिंग भी धड़ल्ले से हुआ. बाजार में लोगों ने चांदी के सिक्के, लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा, कलश, चांदी व सोने के जेवरात की खरीदारी हुई.
सर्राफा बाजार में दिखी रौनक. शहर के बड़ी बाजार, पोस्ट ऑफिस रोड, बाटा चौक, महिला कॉलेज रोड, शंकर चौक, कोतवाली चौक आदि बाजारों में सुबह से ही रौनक दिखी. बड़ी बाजार में ज्वेलरी के दुकानों में सुबह से ही लोगों की भीड़ दिखी. दिन चढने के साथ ही सोना, चांदी, हीरे के खरीदारों से बाजार आबाद हो गया. इस वर्ष सोने व चांदी की बिक्री पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक रही.
आभूषण में चांदी सस्ती होने के कारण हर तबके की खरीदार अधिक रहे. पुराने नये सिक्के लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, चांदी के छोटे छोटे वर्तन की खूब बिक्री हुई. सोनार ज्वेलरी के प्रोपराइटर आकर्षक कुमार ने बताया कि धनतेरस पर सर्राफा बाजार में 100 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है.
खूब बिके टू व्हीलर. शहर के सभी टू व्हीलर शो रूम में सुबह से ही ग्राहक वाहन की खरीदारी के लिये आने लगे थे. बाइक व स्कूटर की लोगों ने खूब खरीदारी की. कई शो रूम में भीड़ का आलम यह रहा कि जो लोग गाड़ी खरीदने सुबह पहुंचे वे शाम को वापस लौट सके. महारानी होंडा के एमडी राहुल पूर्वे ने बताया कि अधिकांश लोगों ने धनतेरस के दिन बाईक लेने के लिए बुकिंग करवा रखी थी. उनकी डिलेवरी कर दी गयी. इसी प्रकार शिव शक्ति हीरो के एमडी डा. साकेत कुमार महासेठ ने बताया कि शो रूम में दिन भर ग्राहकों की भीड़ रही.
एक अनुमान के मुताबिक हीरो, होंडा, बजाज, यामहा, सुजूकी, टीवीएस आदि कंपनियों के दो हजार से अधिक दू पहिया वाहन बिके. वहीं 100 ट्रैक्टर की भी बिक्री हुई तथा ई रिक्सा की भी बिक्री काफी रही. जबकि 25 चार पहिया वाहन की बिक्री हुई. अनुमान के मुताबिक करीब 20 करोड़ रुपये का कारोबार दो पहिया व चार पहिया वाहन की हुई.
बर्तन बाजार में दिखी रौनक
धनतेरस के दिन वर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. इसी वजह से वर्तन की दुकानों पर देर शाम तक लोगों की काफी भीड़ जुटी रही. अधिकांश लोगों ने रोजमर्रा के वर्तनों के खरीदने में दिलचस्पी दिखायी. शुक्रवार को क्राकरी की खूब बिक्री हुयी. इंडक्शन चूल्हा, कूकर, वर्तन सेट पूजा में प्रयोग आने वाले वर्तन की खूब बिक्री हुई. बड़ी बाजार, बाटा चौक, लोहा पट्टी, कारक पट्टी आदि जगहों पर वर्तन दुकान पर काफी भीड़ जुटी रही.
कपड़ा दुकानों पर भी चहल-पहल. साड़ी, रेडिमेड ग्रारमेंटस के दुकानों पर भी शुक्रवार को लोगों की खूब चहल पहल हुई. धनतेरस पर लोगों ने कपड़ा की भी खरीदारी की. झड़ीलाल अनूठा लाल साड़ी शोरूम के प्रोपराइटर मनीष प्रसाद ने कहा कि दिवाली को लेकर आकर्षक उपहार के कारण इस वार धनतेरस पर कपड़े की भी खूब बिक्री हुई है.
धनतेरस में लोगों ने की खरीदारी. मधेपुर. धनतेरस को लेकर बाजार में दिन भर रौनक रही़ अवसर पर लोगों ने जमकर सामानों की खरीदारी की़ सुबह से ही बाजार में खरीदारी के लिए लोगों के आने का सिलसिला देर रात तक हुआ. समय बीतने के साथ साथ खरीदारी करने वालों की भीड़ बढ़ती गयी़ ग्राहकों की सबसे ज्यादा भीड़ इलेक्ट्रानिक्स, ज्वेलरी, बर्तन, मोबाइल आदि के दुकानों पर देखी गयी़ दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें देखी गयी़ खरीदारी करने वालों कई लोगों ने बताया कि धनतेरस में सामान खरीदारी करना शुभ माना जाता है़ देर शाम तक बाजार के दुकानों पर खरीदारी करने वालों की भीड़ लगी हुई थी़
लौकही. धनतेरस के अवसर पर लोगों ने जमकर खरीदारी की. धनतेरस को लेकर सभी दुकानदार पहले से ही तैयारी कर लिए थे. शुक्रवार की दोपहर बाद से बाजार में लोगों का आना शुरू हो गया था. धनतेरस को लेकर बाजारों में काफी चहल-पहल दिखी. लोग देर शाम तक बाजारों में खरीदारी करते दिखे. धनतेरस को लेकर वर्तन, ज्वेलरी, कपड़ा, मिठाई व पटाखे की कई दुकाने सजी हुई थी. सबसे अधिक वर्तन व ज्वेलरी की दुकानों पर भीड़ देखी गई. पर्व को लेकर दिनभर सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही.
घोघरडीहा. धनतेरस को लेकर बाजार में खरीदारी को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी. बाजार में ग्राहक आभूषण, बर्तन और विभिन्न सामानों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. बाजार स्थित ज्वेलर्स, बर्तन, मोबाइल, टीवी, रेफ्रिजरेटर इलेक्ट्रानिक की दुकानों पर खरीदारों की लाइन लगी रही. बाजार में उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने हेतु पुलिस जुटे रहे.