नपं के 29 छठ घाटों पर बने चेजिंग रूम
झंझारपुर :नगर पंचायत प्रशासन व झंझारपुर थाना पुलिस लोक आस्था के महापर्व को लेकर अपनी सजगता दिखानी शुरू कर दी है. मंगलवार नगर पंचायत अध्यक्ष विरेंद्र नारायण भंडारी, सीओ कन्हैया लाल, झंझारपुर थानाध्यक्ष चंद्रमणि नगर पंचायत स्थित घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रत्येक घाटों पर प्रशासन की मौजूदगी की प्रतिबद्धता कोपुख्ता करते हुए कहा कि […]
झंझारपुर :नगर पंचायत प्रशासन व झंझारपुर थाना पुलिस लोक आस्था के महापर्व को लेकर अपनी सजगता दिखानी शुरू कर दी है. मंगलवार नगर पंचायत अध्यक्ष विरेंद्र नारायण भंडारी, सीओ कन्हैया लाल, झंझारपुर थानाध्यक्ष चंद्रमणि नगर पंचायत स्थित घाटों का निरीक्षण किया.
उन्होंने प्रत्येक घाटों पर प्रशासन की मौजूदगी की प्रतिबद्धता कोपुख्ता करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन के साथ नगर पंचायत प्रशासन भी अपनी सहभागित देगी. नगर पंचायत प्रशासन की ओर से महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था की जाएगी. नगर अध्यक्ष ने कहा कि नगर पंचायत के 29 छठ घटों पर चेजिंग रूम बनाया जा रहा है. इस मौके पर र्वाड पार्षद गणेष साह, लाल झा आदि मौजूद थे.