30 व 31 को रांची-जयनगर सुविधा स्पेशल का परिचालन

मधुबनी :जयनगर दरभंगा रेल खंड पर ट्रेनों के विलंब परिचालन के कारण परदेश आने जाने वाले यात्रियों को मंगलवार को परेशानियों से रूबरू होना पड़ा. विलंब परिचालन का आलम यह रहा कि अमृतसर जयनगर शहीद एक्सप्रेस सोमवार को तय समय रात 11.37 से 13 घंटा विलंब होकर मंगलवार दोपहर 1.37 में पहुंची. विलंब परिचालन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2019 1:36 AM

मधुबनी :जयनगर दरभंगा रेल खंड पर ट्रेनों के विलंब परिचालन के कारण परदेश आने जाने वाले यात्रियों को मंगलवार को परेशानियों से रूबरू होना पड़ा. विलंब परिचालन का आलम यह रहा कि अमृतसर जयनगर शहीद एक्सप्रेस सोमवार को तय समय रात 11.37 से 13 घंटा विलंब होकर मंगलवार दोपहर 1.37 में पहुंची.

विलंब परिचालन के कारण जयनगर अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस का मंगलवार को तय समय सुबह 7.53 से 8 घंटे विलंब से परिचालन हुआ. जिसके कारण दुर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों को ट्रेन के इंतजार में घंटो स्टेशन पर समय बिताना पड़ा. यही हाल नई दिल्ली जयनगर स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट का भी रहा. जो सोमवार को तय समय शाम 6.30 से 10.40 घंटा विलंब होकर मंगलवार की सुबह 5 बजे पहुंची. पटना जयनगर कमला गंगा फास्ट पैसेंजर तय समय रात 12.39 से 3.40 घंटा विलंब से पहुंची.

ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए रांची जयनगर व जयनगर रांची सुविधा स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने की घोषणा किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रांची जयनगर सुविधा स्पेशल 30 अक्तूबर को दोपहर 2.05 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 7.45 में जयनगर पहुंचेगी. वहीं जयनगर रांची सुविधा स्पेशल 31 अक्तूबर को शाम 7.30 बजे खुलकर 1 अक्तूबर को सुबह 11.35 बजे रांची पहुंचेगी. सुविधा स्पेशल ट्रेन के परिचालन से परदेश से आने वाले यात्रियों को छठ पर्व में शामिल होने का अवसर मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version