सड़क जाम में फंसकर दिनभर हांफते रहे लोग

मधुबनी : छठ पर्व को लेकर शहर के बाजारों में बड़ी संख्या में लोगों को पहुंचने से दिनभर जाम की स्थिति देखी गयी. शहर के हर चौक-चौराहे पर सड़क जाम रहने से आमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. घंटों जाम में फंसकर लोग घंटों बिलबिलाते दिखे. जगह-जगह सड़क जाम में वाहनों के फंस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2019 12:38 AM

मधुबनी : छठ पर्व को लेकर शहर के बाजारों में बड़ी संख्या में लोगों को पहुंचने से दिनभर जाम की स्थिति देखी गयी. शहर के हर चौक-चौराहे पर सड़क जाम रहने से आमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. घंटों जाम में फंसकर लोग घंटों बिलबिलाते दिखे. जगह-जगह सड़क जाम में वाहनों के फंस जाने से बुधवार को शहर में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. लोगों को बाजार जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग भी नहीं मिल रहे थे. जिससे आमलोगों में आक्रोश व्याप्त है.

सड़कों पर ही लगी हैं दुकानें : अन्य दिनों की तरह ही छठ पर्व के अवसर पर शहर की सड़कों पर दुकान लगने से बुधवार को सड़क जाम की समस्या गंभीर हो गयी. विदित हो कि छठ पर्व को लेकर गांव से भी लोग समान खरीदने यहां आते हैं. जो सड़क जाम की मुख्य वजह बनी हुई है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
बेखबर है स्थानीय प्रशासन: बुधवार को शहर का हर कोना जाम रहने के बावजूद स्थानीय प्रशासन लोगों की इस गंभीर समस्या से बेखबर दिखा. शहर की मुख्य सड़कों पर जाम की स्थिति से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं किये जाने से लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. लेकिन प्रशासन की ओर से सड़क जाम की समस्या के निदान के लिए की गयी पहल नकारा साबित हो रही है.
हर संभव होगा उपाय
ट्रैफिक इंचार्ज गुप्तेश्वर सिंह ने कहा है कि शहर के मुख्य मार्ग में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिये होम गार्ड के जवानों को लगाया गया है. शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रखने के लिए हर संभव उपाय किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version