मधुबनी : कुदाल से काट युवक की हत्या, फेंका शव
मधुबनी : बिहार-यूपी सीमा पर स्थित जटहा थाने के माघी कोठिलवा के भरटोली में बुधवार की अहले सुबह 35 वर्षीय शंभु साधु की हत्या कुदाल से काटकर कर दी गयी़ अपराधियों ने शव को बोरे में बंद कर बांस की कोठी में फेंक दिया़ हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. माघी कोठिलवा […]
मधुबनी : बिहार-यूपी सीमा पर स्थित जटहा थाने के माघी कोठिलवा के भरटोली में बुधवार की अहले सुबह 35 वर्षीय शंभु साधु की हत्या कुदाल से काटकर कर दी गयी़ अपराधियों ने शव को बोरे में बंद कर बांस की कोठी में फेंक दिया़ हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. माघी कोठिलवा के भरटोली निवासी बहादुर राजभर के चार बेटों में तीसरे नंबर का शंभु राजभर था. उसने शादी नहीं की थी. ग्रामीणों के अनुसार वह साधु का जीवन व्यतीत करता था. वह अपने छोटे भाई रामाकांत के साथ रहता था.