नहाय खाय के साथ छठ महापर्व शुरू
मधुबनी : लोक आस्था का महान पर्व छठ की घटा शहर में दिखने लगी है. धूमधाम से मनाया जाने वाला छठ पर्व के अवसर पर महिलाएं सुख, शांति, धन, एश्वर्य और परिवार की संपन्नता के लिये इस चार दिनों के कठिन ब्रत की शुरुआत गुरुवार को नहाय खाय के साथ शुरू कर दिया. इस दिन […]
मधुबनी : लोक आस्था का महान पर्व छठ की घटा शहर में दिखने लगी है. धूमधाम से मनाया जाने वाला छठ पर्व के अवसर पर महिलाएं सुख, शांति, धन, एश्वर्य और परिवार की संपन्नता के लिये इस चार दिनों के कठिन ब्रत की शुरुआत गुरुवार को नहाय खाय के साथ शुरू कर दिया. इस दिन महिलाएं घर की साफ सफाई कर फिर स्नान कर पवित्र से बने शुद्ध शाकाहारी भोजन ग्रहण किया. पूरे घर मे विशेष तौर पर सफाई किया गया व पवित्रता का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया.
पूरे तौर पर लहसुन, प्याज, उसना चावल, मसूर के दाल, मांस मछली व अन्य अपवित्र वस्तुओं का सेवन निषेद रहा. शुक्रवार को खरना के लिये व्रती महिलाएं उपवास करेंगी. शाम मे खरना का प्रसाद ग्रहण करने के लिये लोगों को भी आमंत्रित किया जायेगा. खरना के सामान की खरीदारी करने के लिये बाजार में लोगों की भारी भीड़ रही. लोगों ने बाजार से कई प्रकार के सामान खरीदे. वहीं गांव कस्बों वे आये लोगों ने पर्व के बचे हुए सामान की खरीदारी की. जगह- जगह पर बांस से बने सूप, दउरी, कोनियां, डगरी सामान बिक रहे थे. खरना के दौरान व्रती महिलाएं घर की साफ सफाइ का पूरा ध्यान रखती है. शनिवार को संध्याकालीन अर्घ और रविवार को सुबह का अर्घ दिया जायेगा. इसके लिये गांव कस्बों से लेकर शहर मुख्यालय तक में तैयारी जोरों पर है. शहर में तालाबों की साफ सफाई का काम अंतिम चरण में है.
व्रत के लिये महिलाएं गेहूं धोने व सुखाने का काम भी कर लिया. खरना के लिये दिन भर उपवास रखकर अन्न जल त्याग कर शाम को खीर पका कर पूजा करने के बाद खरना का प्रसाद ग्रहण किया जाता है. फिर इसके साथ ही 36 घंटे का व्रत शुरू हो जायेगा.