टीवीएस बाइक शोरूम से बाइक और स्पेयर सामान की हुई चाेरी

राजनगर : कोठी हाट के निकट राजनगर-बाबूबरही मुख्य पथ के किनारे मां काली ऑटो मोबाइल्स टीवीएस बाइक शोरूम से अज्ञात चोर ने एक अपाची बाइक, नगद एवं स्पेयर सामान की चोरी कर ली. चोरी होने की घटना की जानकारी शोरूम का मालिक पंकज कुमार को सुबह दीपक एवं अगरबत्ती जलाने के समय पता चला. रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2019 12:38 AM

राजनगर : कोठी हाट के निकट राजनगर-बाबूबरही मुख्य पथ के किनारे मां काली ऑटो मोबाइल्स टीवीएस बाइक शोरूम से अज्ञात चोर ने एक अपाची बाइक, नगद एवं स्पेयर सामान की चोरी कर ली. चोरी होने की घटना की जानकारी शोरूम का मालिक पंकज कुमार को सुबह दीपक एवं अगरबत्ती जलाने के समय पता चला.

रविवार को छठ पर्व को लेकर शोरूम बंद था. उसी समय शोरूम के मालिक ने पुलिस को फोन कर चोरी की जानकारी दी. चोर मकान के पीछे छत का चदरा तोड़कर अंदर आया था. चोर सारा सामान लेकर पीछे के दरवाजा खोल कर ले गया. एजेंसी मालिक ने बताया कि एक और बाइक की लॉक तोड़कर बाइक में पेट्रोल डाल कर लेने का प्रयास किया.

लेकिन गाड़ी स्टार्ट नहीं होने के कारण गाड़ी को छोड़ दिया. आवेदन के अनुसार इनर्भटर, बैट्रा, सीसीटीवी कैमरा, लैपटॉप, मॉनिटर, पीपीयू, माउस, चांदी के सिक्के दस ग्राम, हेलमेट, डिस एवं नगद 25 हजार की चोरी की जानकारी दी है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. थानाध्यक्ष अमृत लाल साह ने बताया कि जल्द हीं चोरी की घटना का उदभेदन कर लिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version