मंडल कारा अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी

मधुबनी : मंडल कारा अधीक्षक बेनीपट्टी को न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं करना महंगा पड़ा. परिवार न्यायालय में भरण पोषण वाद संख्या 295/19 लीला देवी बनाम विजय यादव मामले में प्रोडेक्शन वारंट जारी कर मंडल कारा अधीक्षक बेनीपट्टी को विजय यादव व जगदीश यादव को न्यायालय में अपस्थापित कराने का आदेश जारी किया था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2019 1:16 AM

मधुबनी : मंडल कारा अधीक्षक बेनीपट्टी को न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं करना महंगा पड़ा. परिवार न्यायालय में भरण पोषण वाद संख्या 295/19 लीला देवी बनाम विजय यादव मामले में प्रोडेक्शन वारंट जारी कर मंडल कारा अधीक्षक बेनीपट्टी को विजय यादव व जगदीश यादव को न्यायालय में अपस्थापित कराने का आदेश जारी किया था लेकिन न्यायालय के आदेश के बावजूद समय से मंडल कारा अधीक्षक बेनीपट्टी द्वारा अनुपालन नहीं किया गया. जिसे परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश हरेंद्र नाथ तिवारी ने गंभीरता से लेते हुए.

उक्त मंडल कारा अधीक्षक बेनीपट्टी को कारण बताओं नोटिस जारी किया है. दरअसल लीला देवी द्वारा परिवार न्यायालय में भरण पोषण हेतु विजय यादव पर मुकदमा किया है.

वहीं विजय यादव एवं जगदीश यादव अन्य कांड साहरघाट थाना कांड संख्या 22/1997 में बेनीपट्टी मंडल कारा में बंद है. जानकारी के बाद न्यायालय द्वारा उक्त बंदी को परिवार न्यायालय में उपस्थापन हेतु प्रोडक्शन वारंट जारी किया. लेकिन उक्त आदेश का अनुपालन समय से नहीं हुआ. न्यायालय ने अगली तारीख 16 नवंबर 2019 मुकरर करते हुए मंडल कारा अधीक्षक बेनीपट्टी को संदेह उपस्थित होकर जारी जवाब देने का आदेश जारी किया है.

Next Article

Exit mobile version