मधुबनी : ड्यूटी पर तैनात जवान ने गोली मार की आत्महत्या
मधुबनी : पतौना ओपी थाना क्षेत्र के सिवौल हाइस्कूल के रूम में महावीरी झंडोत्सव में तैनात सिपाही रंजीत कुमार यादव ने अपने ही साथी की राइफल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली है. सिपाही को रविवार को ही यहां प्रतिनियुक्त किया गया था. सिपाही की पहचान अरवल जिला के कुर्था थाना के रतनबीघा गांव […]
मधुबनी : पतौना ओपी थाना क्षेत्र के सिवौल हाइस्कूल के रूम में महावीरी झंडोत्सव में तैनात सिपाही रंजीत कुमार यादव ने अपने ही साथी की राइफल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली है. सिपाही को रविवार को ही यहां प्रतिनियुक्त किया गया था.
सिपाही की पहचान अरवल जिला के कुर्था थाना के रतनबीघा गांव निवासी रंजीत कुमार यादव के रूप में की गयी है. घटना सोमवार के दिन करीब दस बजे की है. उसके साथ तीन अन्य सिपाही भी यहां तैनात थे. सभी को हाइस्कूल के एक कमरे में ठहराया गया था. दिन में दस बजे अपने साथियों के साथ उसने नाश्ता किया.
इसके बाद सब लोग स्कूल के बरामदे पर बात कर रहे थे. इसी बीच रंजीत के मोबाइल पर किसी का फोन आया. फोन आने के बाद वह कमरे में गया और अपने एक साथी अमोद कुमार झा की राइफल से खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज पर उसके साथी कमरे की ओर दौड़े, लेकिन देर हो चुकी थी.