महिला कर्मियों ने प्रभारी प्राचार्य पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
मामला: एएनएम स्कूल की, कर्मियों ने सीएस को दिया आवेदन प्रभारी प्राचार्य ने आरोप को निराधार बताया मधुबनी : सदर अस्पताल स्थित एएनएम स्कूल की महिला कर्मियों के साथ स्कूल के प्रभारी प्राचार्य पर अभद्र, अश्लील व्यवहार व गाली ग्लौज करने को लेकर सिविल सर्जन को एक आवेदन दिया है. स्कूल की महिला ट्यूटर पूनम […]
मामला: एएनएम स्कूल की, कर्मियों ने सीएस को दिया आवेदन
प्रभारी प्राचार्य ने आरोप को निराधार बताया
मधुबनी : सदर अस्पताल स्थित एएनएम स्कूल की महिला कर्मियों के साथ स्कूल के प्रभारी प्राचार्य पर अभद्र, अश्लील व्यवहार व गाली ग्लौज करने को लेकर सिविल सर्जन को एक आवेदन दिया है. स्कूल की महिला ट्यूटर पूनम महतो, बिंदु तिग्गा व मल्टी परपस हेल्पर सरिता देवी ने सीएस को दिये आवेदन में प्रभारी प्राचार्य मनोज खरीक पर गलत व्यवहार करने अभद्र भाषा सहित अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है.
आवेदन में प्रभारी प्राचार्य पर अनावश्यक कागजातों की मांग कर डराने, गलत मंशा एवं गाली ग्लौज का भी आरोप लगाया गया है. जिसके विरोध करने पर नौकरी से निकलवाने की धमकी भी शामिल है. महिला कर्मियों का आरोप है कि प्रभारी के इस व्यवहार से हम सभी अपमानित एवं असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. जिसके कारण मानसिक तनाव में नौकरी करने को मजबूर है. महिला कर्मियों ने सीएस डाॅ मिथिलेश झा से प्रभारी पर तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई करने के साथ ही एएनएम स्कूल में सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की है.
इस संबंध में प्रभारी प्राचार्य मनोज खरीक ने बताया कि मेरे उपर लगाये गये सभी आरोप निराधार है. वहीं सिविल सर्जन डाॅ मिथिलेश झा ने बताया कि महिला कर्मियों द्वारा आवेदन दिया गया है. इसकी जांच करायी जायेगी, आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.