10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पाद कार्यालय व थाना में जब्त वाहन हो रहे हैं जर्जर

शराब मामले में धराये वाहनों की नीलामी में हो रही देरी मधुबनी : शराब मामले में पकड़ाए दो पहिए एवं चार पहिए वाहनों की स्थिति उत्पाद कार्यालय एवं थानों में जर्जर हो रहा है. आलम यह है कि दो से तीन साल पूर्व पकड़ाए वाहनों को जंग खा रहा है. सरकार द्वारा शराब मामले में […]

शराब मामले में धराये वाहनों की नीलामी में हो रही देरी

मधुबनी : शराब मामले में पकड़ाए दो पहिए एवं चार पहिए वाहनों की स्थिति उत्पाद कार्यालय एवं थानों में जर्जर हो रहा है. आलम यह है कि दो से तीन साल पूर्व पकड़ाए वाहनों को जंग खा रहा है. सरकार द्वारा शराब मामले में जब्त वाहनों की नीलामी का नियम है, पर वाहनों के नीलामी की प्रक्रिया इतनी जटिल है कि जब तक नीलामी के लिए वाहनों के पेपर तैयार किए जाते हैं. तब तक खुले आसमान के नीचे रखे गाड़ी धूप, बरसात के पानी में जंग लगने से सड़ रहा है.
सैकड़ों दो पहिए एवं चार पहिए वाहन लगे हैं उत्पाद व थाना में : उत्पाद विभाग में दो दर्जन चार पहिए वाहन एवं लगभग दो सौ से उपर दो पहिए वाहन जब्त हैं. यह वाहन उन अवैध शराब कारोबारियों से जब्त किए गए हैं जो शराब कारोबार में लिप्त है एवं इन वाहनों का प्रयोग शराब के ढुलाई में शराब तस्करों ने किया है. यही हाल नगर थाना पर है.
यहां भी एक बड़ा बस, एक दर्जन से उपर चार पहिया वाहन एवं लगभग सौ से उपर दो पहिया वाहन जब्त पड़ा है. हालत यह है कि अब उत्पाद कार्यालय परिसर में जगह नहीं है कि भविष्य में पकड़े जाने वाले वाहनों को रखा कहां जायेगा. विभाग को इसके लिए वैकल्पिक स्थान तलाशना होगा.
वाहनों की नीलामी प्रक्रिया के तहत
शराब मामलों में जब्त वाहनों की नीलामी प्रक्रिया के तहत होता है. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि जब्त गाड़ी के बारे में पहले जानकारी प्राप्त की जाती है कि गाड़ी किनके नाम से निबंधित है. फिर उन गाड़ियों के स्वामी को नोटिस भेजा जाता है. वाहन स्वामी के नहीं आने अथवा गाड़ी के स्वामी के बारे में जानकारी नहीं मिलने पर जब्त वाहनों की सूची बनायी जाती है. परिवहन विभाग के एमवीआई वाहनों के मॉडल के आधार पर वाहनों की दर निर्धारित करते हैं.
इन प्रक्रियाओं के बाद इन वाहनों की सूची जिला पदाधिकारी को भेजा जाता है. वहां से नीलामी की तिथि निर्धारित होता है. परिवहन विभाग के पदाधिकारी, दंडाधिकारी एवं पुलिस बल के समक्ष नीलामी की प्रक्रिया अपनायी जाती है. श्री कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय में अब तक चार बार नीलामी की प्रक्रिया में 33 वाहनों की नीलामी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें