मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के भौआड़ा में एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी करने के मामले में आरोपी महेश साह को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में पीड़िता के पिता ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता के पिता ने कहा है कि उनका किराना का दुकान है.
वे अपने दुकान से कुछ देर के लिए दुकान से बाहर निकले थे. 13 वर्षीय बच्ची दुकान पर थी. इसी बीच महेश साह वार्ड नंबर 29 अपने चार-पांच साथियों के साथ आकर बच्ची को दुकान के अंदर ले जाकर छेड़खानी करने लगा. इसी बीच पीड़िता के पिता वहां पहुंच गए तो आरोपित लोग मारपीट करने लगा और गल्ले में रखे 20 हजार रुपये निकाल कर महेश साथ के साथ आए लोग भाग गए.
इसी बीच पीड़िता के अन्य सगे संबंधी के आ जाने के कारण लोगों ने महेश साह को पकड़ कर नगर थाना को सूचित किया. नगर थाना की पुलिस टीम ने महेश साह को गिरफ्तार कर लिया. नगर थाना में आरोपी के विरुद्ध धाराओं सहित पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.