नीतीश कुमार ने कोसी नहर परियोजना की सात योजनाओं की आधारिशलाएं रखीं

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधुबनी जिला में 64.43 करोड़ रुपये की कोसी नहर परियोजना की सात योजनाओं की आधारशिलाएं रखीं. कुमार ने जिले के बरियरवा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि परियोजना से कोसी नदी के आसपास रहने वालों को सुरक्षा मिलेगी. उन्होंने शनिवार को बरियरवा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2019 7:23 AM

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधुबनी जिला में 64.43 करोड़ रुपये की कोसी नहर परियोजना की सात योजनाओं की आधारशिलाएं रखीं. कुमार ने जिले के बरियरवा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि परियोजना से कोसी नदी के आसपास रहने वालों को सुरक्षा मिलेगी. उन्होंने शनिवार को बरियरवा में कहा, ‘राज्य सरकार कमला तटबंध को मजबूत बनाकर यह सुनिश्चित कर रही है कि यह भविष्य में क्षतिग्रस्त न हो और बाढ़ का दीर्घकालिक हल निकले.’ कुमार ने कहा कि आइआइटी रूड़की तटबंध को मजबूत करने पर एक अध्ययन करेगा और अगले साल मार्च तक अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे, जिसके आधार पर काम शुरू होगा.

कमला तटबंध 12 और 13 जुलाई को बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गया था. परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखने से पहले कुमार ने पश्चिमी कोसी नहर परियोजना, पश्चिमी कोसी और कमला तटबंधों का हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही ‘जल जीवन- हरियाली अभियान यात्रा’ शुरू करेंगे. उल्लेखनीय है कि बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों के सदस्यों ने 31 जुलाई को जलवायु परिवर्तन से लड़ने की दिशा में प्रयास करने का सर्वसम्मत निर्णय लिया था.

Next Article

Exit mobile version