आमान परिवर्तन का काम पूरा सौ किमी की रफ्तार में दौड़ी ट्रेन
मधुबनी/झंझारपुर : मंडन मिश्र हाल्ट से झंझारपुर तक शीघ्र बड़ी रेल लाइन की ट्रेन दौड़ने लगेगी. इसके परिचालन का रास्ता आमान परिवर्तन कार्य के सीआरएस इंस्पेक्शन के साथ खुल गया. सीआरएस की ओर से हरी झंडी मिलते ही परिचालन की तिथि घोषित की जायेगी. इससे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. पिछले करीब […]
मधुबनी/झंझारपुर : मंडन मिश्र हाल्ट से झंझारपुर तक शीघ्र बड़ी रेल लाइन की ट्रेन दौड़ने लगेगी. इसके परिचालन का रास्ता आमान परिवर्तन कार्य के सीआरएस इंस्पेक्शन के साथ खुल गया. सीआरएस की ओर से हरी झंडी मिलते ही परिचालन की तिथि घोषित की जायेगी. इससे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. पिछले करीब ढाई साल से बंद परिचालन से हो रही परेशानी से जल्द ही लोगों को निजात मिल जायेगी.
इसे लेकर मंगलवार को मंडन मिश्र हाल्ट से झंझारपुर तक निर्मित रेल खंड का पूर्वी सर्किल कोलकाता के रेलवे संरक्षा आयुक्त लतीफ खां ने निरीक्षण किया. उनके साथ सीएओ बृजेश कुमार अपने अधिनस्थ अधिकारी सहित चीफ इंजीनियर निर्माण एके राय, उप मुख्य इंजीनियर पीके सिंह, आइओ प्रमोद कुमार, डीआरएम आशोक माहेश्वरी, एडीआरएम सहित कई रेल अधिकारी शामिल थे.
निरीक्षण के क्रम में सीआरएस लतीफ खान ने कहा कि निरीक्षण रिपोर्ट दो दिन के अंदर केंद्र सरकार काे समर्पित कर दी जाएगी. अगले दस दिन के अंदर ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. मंगलवार की शाम झंझारपुर वासियों के लिए सौगात का दिन रहा. रेलवे विभाग के मुख्य सुरक्षा आयुक्त (चीफ सेफ्टी कमिश्नर) ने इसकी जानकारी नवनिर्मित झंझारपुर रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही. मुख्य सुरक्षा आयुक्त कमिश्नर ने कहा कि दो दिन के अंदर केंद्र सरकार को निरीक्षण रिपोर्ट सौंप दी जाएगी. साथ ही डीआरएम को सेफ्टी संबंधित कार्यों को पूर्ण करने का भी निर्देश दिया जाएगा.
दस दिन के अंदर सेफ्टी वर्क पूरा कर लेने के बाद तत्काल डीएमयू ट्रेन को चालू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मंडन मिश्र हाल्ट से झंझारपुर तक निर्मित पुल, पुलिया को बारिकी से देखा गया है. साथ ही रेलवे ट्रैक का भी निरीक्षण किया गया है. स्पीड का अवलोकन कर एक ट्रेन चलायी गई है. डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने कहा कि सीआरएस के रिपोर्ट के बाद सकरी से झंझारपुर तक ट्रेन मुहैया करायी जाएगी. कहा कि तत्काल मंडन मिश्र हॉल्ट तक चलने वाली डीएमयू ट्रेन का विस्तार किया जाएगा. बाद में अन्य जगहों के लिए भी ट्रेन की व्यवस्था की जाएगी.
सौ के स्पीड से चली ट्रायल ट्रेन
इससे पहले 11 बजे ही 11 कोच वाली सीआरएस के द्वारा भेजी गई सीआरएस का स्पेशल ट्रेन झंझारपुर पहुंची. जिसको लोको निरीक्षक पप्पू कुमार, नवीन कुमार, संजय साह लेकर पहुंच थे. उन्होंने बताया कि सीआरएस के द्वारा फिर से मंडन मिश्र हॉल्ट तक कम से कम 100 स्पीड से ट्रेन का परिचालन किया गया. संतुष्ट के बाद ही रिपोर्ट की जाएगी. जिसको देखने के लिए हजारो की संख्या में लोग पहुंचे थे. सीआरएस के निरीक्षण के दौरान 9 ट्राली साथ साथ चल रही थी.
जिसमें रेल के इंजीनियरों की टीम के साथ वरीय अधिकारी मौजूद थे. जो जगह जगह निरीक्षण कर रहे थे. मौके पर स्टेशन अधीक्षक मदन किशोर झा, स्टेशन मास्टर मो. हैदर अली, शैलेंद्र कुमार, राम बालक महतो, बेहट दक्षिणी के मुखिया अमरनाथ झा, उमेश राम, विकास भेगेरिया, कन्हैया भगेरिया, मुकेश कुमार, राजन कुमार रंजन सहित दर्जनों वरिय अधिकारी मौजूद थे.