अधेड़ ने की खुदकुशी

मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के प्रगतिनगर में बीते मंगलवार की रात मनीष सहनी 45 वर्ष ने सल्फास की गोली खा कर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलने पर प्रगतिनगर स्थित मृतक के घर पर प्रभारी नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. वहीं सूचना पर एएसपी कामनी बाला भी पहुंची. मृतक घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2019 1:03 AM

मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के प्रगतिनगर में बीते मंगलवार की रात मनीष सहनी 45 वर्ष ने सल्फास की गोली खा कर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलने पर प्रगतिनगर स्थित मृतक के घर पर प्रभारी नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. वहीं सूचना पर एएसपी कामनी बाला भी पहुंची.

मृतक घर में अकेले मृत पड़ा था. बाद में उसके पुत्र आशीष सिंह ने नगर थाना में आवेदन दिया. जिसमें कहा कि उनके पिता मनीष सहनी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. वे अपने वृद्ध दादा के इलाज के लिए पिछले 15 दिनों से पारस हॉस्पिटल दरभंगा में था. इसी दौरान मंगलवार को वो सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली. इस संबंध में नगर थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है.

प्राथमिकी दर्ज : बाबूबरही . थाना क्षेत्र के खोईर गांव में पुराने विवादों को लेकर शिव नाथ महतो की पत्नी वीणा देवी को मारपीट कर जख्मी कर दिया है. जिनका इलाज बाबूबरही सीएससी में चल रहा है. इस बाबत स्थानीय थाना में जख्मी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जिसमें गांव के ही राम नारायण महतो समेत आधे दर्जन लोगों को नामजद किया गया है.

Next Article

Exit mobile version