हार्डवेयर दुकान से व्यवसायी को बंधक बनाकर 35 हजार की लूट

फुलपरास : मुख्यालय बाजार में बीती रात एक हार्डवेयर की दुकान में अज्ञात चार अपराधियों ने दुकानदार को पिस्टल सटाकर 35 हजार नकद व मोबाइल लूट लिया. बताया जा रहा है कि चारों अपराधी ग्राहक बनकर दुकान पर आये थे. फिर दुकानदार को पिस्टल सटाकर लूट कांड की घटना को अंजाम जानकारी के अनुसार बुधवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2019 12:40 AM

फुलपरास : मुख्यालय बाजार में बीती रात एक हार्डवेयर की दुकान में अज्ञात चार अपराधियों ने दुकानदार को पिस्टल सटाकर 35 हजार नकद व मोबाइल लूट लिया. बताया जा रहा है कि चारों अपराधी ग्राहक बनकर दुकान पर आये थे.

फिर दुकानदार को पिस्टल सटाकर लूट कांड की घटना को अंजाम जानकारी के अनुसार बुधवार की रात नौ बजे अनुमंडलीय अस्पताल के निकट एन एच 57 सड़क के बगल में स्थित भोला ठाकुर की लोहे की दुकान पर चार की संख्या में अपराधी ग्राहक के रूप में आये. इस दौरान एक ग्राहक एक चिपकाने वाला टेप खरीद कर चला गया.
फिर 15 मिनट के बाद वापस आया और कहा कि भाई साहब दूसरा टेप दीजिये. दुकानदार दूसरे टेप लाने के लिए दुकान के अंदर गया. तब तक अपराधियों ने एक-एक कर अंदर प्रवेश कर गये और दुकानदार को पकड़ कर पिस्टल के बल पर बंधक बना लिया. फिर दुकान में देख 35 हजार नकद रुपये व मोबाइल लूट लिया.
इतना ही नहीं अपराधियों ने पुलिस से बचने के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का मदर बोर्ड भी खोल लिया और इसे अपने साथ ले कर फरार हो गये. उसके बाद दुकानदार ने लूट कांड की सूचना अध्यक्ष महफूज आलम को दी. लूट कांड की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष घटनास्थल पहुंच कर घटना का जानकारी लिये. इधर मुख्यालय बाजार में हथियार सटाकर लूट कांड की घटना से स्थानीय दुकानदारों में दहशत है. फुलपरास बजार में लोगों के बीच लूट कांड की चर्चा हो रही है.

Next Article

Exit mobile version