बिरौल में बिजली पोल गाड़ने के विवाद में दो गुटों में मारपीट

पांच जख्मियों में एक की हालत गंभीर, डीएमसीएच किया रेफर बिरौल : अफजला पंचायत स्थित खेबा पश्चिमी टोला में बिजली के जर्जर हटाने व पोल गाड़ने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में दोनों पक्ष से एक महिला सहित पांच लोग जख्मी हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से सभी जख्मियों को इलाज के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2019 12:48 AM

पांच जख्मियों में एक की हालत गंभीर, डीएमसीएच किया रेफर

बिरौल : अफजला पंचायत स्थित खेबा पश्चिमी टोला में बिजली के जर्जर हटाने व पोल गाड़ने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में दोनों पक्ष से एक महिला सहित पांच लोग जख्मी हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से सभी जख्मियों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. इनमें से एक की स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने डीएमसीएच रेफर कर दिया. अफजला पंचायत के खेबा में बिजली के जर्जर तार को हटाने, नये पोल गाड़ने तथा केबल लगाने का कार्य चल रहा था.

इसी क्रम में पश्चिमी टोला के प्रथम पक्ष ने एक संकीर्ण गली से होकर अपने घर तक कनेक्शन ले जाने के लिए एक स्थान पर पोल गड़वाना चाहा. इस पर दूसरे पक्ष ने छत से होकर केबल ले जाने का विरोध किया. दूसरे पक्ष का कहना था कि पोल पूर्वी भाग में गाड़ने से किसी को भी कोई कठिनाई नहीं होगी. वहीं प्रथम पक्ष पूर्व की जगह पर ही पोल गड़वाकर छत से होकर बिजली केबल ले जाने पर अड़ गये. इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गयी.

इस दौरान प्रथम पक्ष के मो. इरफान के अलावा दूसरे पक्ष की 60 वर्षीया संजीदा खातून, 18 वर्षीय आकिब हुसैन, 55 वर्षीय आफताब हुसैन व 28 वर्षीय आतिफ हुसैन बुरी तरह जख्मी हो गये. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ फूल कुमार मिश्र ने आकिब की स्थिति गंभीर देख उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया .

Next Article

Exit mobile version