profilePicture

बैंक की राशि जमा नहीं करने पर दो पैक्स अध्यक्ष को नोटिस

मधुबनी : जिला सहकारिता पदाधिकारी विनोद ने फुलपरास प्रखंड के गोढ़ियारी पैक्स अध्यक्ष नागेश्वर यादव व खुटौना प्रखंड के वीरपुर पैक्स अध्यक्ष सोनिया देवी को नोटिस भेजकर वर्ष 2017-18 के बकाये धान खरीद के लिए ली गयी राशि जमा करने का निर्देश दिया है. अन्यथा दोनों पैक्स को काली सूची में डालकर विधि सम्मत कारवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2019 12:23 AM

मधुबनी : जिला सहकारिता पदाधिकारी विनोद ने फुलपरास प्रखंड के गोढ़ियारी पैक्स अध्यक्ष नागेश्वर यादव व खुटौना प्रखंड के वीरपुर पैक्स अध्यक्ष सोनिया देवी को नोटिस भेजकर वर्ष 2017-18 के बकाये धान खरीद के लिए ली गयी राशि जमा करने का निर्देश दिया है. अन्यथा दोनों पैक्स को काली सूची में डालकर विधि सम्मत कारवाई की जाएगी.

विदित हो कि फुलपरास प्रखंड के गोढ़ीयारी पैक्स अध्यक्ष को धान खरीद के लिए 32 लाख रुपये का सीसी दिया गया था. पैक्स अध्यक्ष के द्वारा 2457 क्विंटल धान किसानों से खरीद की गयी थी. 2457 क्विंटल धान के एवज में पैक्स अध्यक्ष को 31 जुलाई 2018 तक 1612.69 क्विंटल चावल जमा करना था. लेकिन पैक्स अध्यक्ष द्वारा तय समय सीमा के अंदर मात्र 1080 क्विंटल सीएमआर जमा किया गया. तय समय के अंदर सीएमआर जमा नहीं करने के कारण 2018 में ही उक्त पैक्स अध्यक्ष पर विभाग द्वारा प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी.
एक वर्ष बीत जाने के बाद भी चावल नहीं देने के बाद सहकारिता विभाग द्वारा बकाये 532.69 क्विंटल चावल जमा नहीं किये जाने पर यह कारवाई करने का निर्णय लिया है. वहीं खुटौना प्रखंड के वीरपुर पैक्स अध्यक्ष सोनिया देवी को भी तय सीमा के अंदर खरीद की गई 403 क्विंटल धान के एवज में 270 क्विंटल चावल एफसीआई में जमा करना था. लेकिन उन्होंने तय सीमा के अंदर चावल जमा नहीं किया. सहकारिता पदाधिकारी विनोद ने कहा कि दोनों पैक्स अध्यक्ष पर पूर्व में ही प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
उन्होंने कहा कि वीरपुर पैक्स अध्यक्ष को 13 लाख 50 हजार रुपये का सीसी किया गया था. अभी भी उक्त पैक्स पर 81 हजार रुपये बकाया है. सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि अगर एक सप्ताह के अंदर राशि जमा नहीं किया गया तो दोनों पैक्स को काली सूची में डालकर राशि वसूली के लिये कुर्की जब्ती की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version