नाका पर दिये जाएंगे अतिरिक्त बल, रात्रि गश्ती करेंगे जवान

एसपी ने किया नाका का निरीक्षण दिसंबर माह में शुरू होगा सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट मधुबनी : पुलिस अधीक्षक डाॅ सत्य प्रकाश ने सोमवार को जिला मुख्यालय के दो नाका का निरीक्षण किया. थाना के पीछे नाका नंबर एक एवं एसटी, एससी थाना में अवस्थित नाका नंबर दो का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद एसपी श्री प्रकाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2019 12:23 AM

एसपी ने किया नाका का निरीक्षण

दिसंबर माह में शुरू होगा सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट

मधुबनी : पुलिस अधीक्षक डाॅ सत्य प्रकाश ने सोमवार को जिला मुख्यालय के दो नाका का निरीक्षण किया. थाना के पीछे नाका नंबर एक एवं एसटी, एससी थाना में अवस्थित नाका नंबर दो का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद एसपी श्री प्रकाश नगर थाना पहुंचें. नगर थाना पर एसपी ने बताया कि ठंड के मौसम में अपराध पर नियंत्रण के लिए नाका की भूमिका की कार्य योजना बनायीगयी है.

नाका में अतिरिक्त बल की व्यवस्था पुलिस केंद्र से की जायेगी. नाका में प्रतिनियुक्त बल को गश्ती के लिए साइकिल, व्ह्सिल एवं लाठी प्रदान की जायेगी. इन बलों को शहर में रात्रि गश्ती में लगाया जायेगा. एसपी ने बताया कि ठंड के मौसम में चोरी व डकैती की घटनाओं में वृद्धि हो जाती है.

इन घटनाओं को रोकने के लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे स्वयं रात्रि गश्ती में पुलिस बलों के साथ निकलें. ऐसे थानाध्यक्ष जो रात्रि गश्ती में नहीं निकलेंगे उन पर कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने कहा कि वे स्वयं रात्रि में विभिन्न थानों का औचक निरीक्षण करेंगे और गश्ती दल के डायरी को देखेंगे.

Next Article

Exit mobile version