17 कार्टन शराब जब्त, एक गिरफ्तार
झंझारपुर/लखनौर : गुप्त सूचना पर लखनौर पुलिस रात्रि गश्ती में एक शराब तस्कर के घर से छापेमारी के दौरान 17 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. लखनौर थाना क्षेत्र के मोहली गांव के शंकर ठाकुर के घर से गुप्त सूचना पर छापेमारी के दौरान 17 कार्टन विदेशी शराब 406 पीस 375 एमएल 152.250 लीटर विदेशी […]
झंझारपुर/लखनौर : गुप्त सूचना पर लखनौर पुलिस रात्रि गश्ती में एक शराब तस्कर के घर से छापेमारी के दौरान 17 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. लखनौर थाना क्षेत्र के मोहली गांव के शंकर ठाकुर के घर से गुप्त सूचना पर छापेमारी के दौरान 17 कार्टन विदेशी शराब 406 पीस 375 एमएल 152.250 लीटर विदेशी शराब बरामद की.
हालांकि छापेमारी के दौरान तस्कर मौका देखकर भाग गया. वहीं दूसरा तस्कर दिवागश्ती में गुप्त सूचना पर मैबी सड़क पर एक मोटरसाइकिल चालक को गश्ती पुलिस ने 71 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान अंधरामठ थाना क्षेत्र के बेलदारी गांव के अशोक केसरी बताया गया है.
थानाध्यक्ष राजकुमार राय ने बताया कि एक तस्कर छापेमारी के दौरान मौका देखकर भाग गया. वहीं दूसरे तस्कर को मोटरसाइकिल सहित नेपाली शराब जब्त कर गिरफ्तार कर लिया गया. अभी अनुसंधान जारी है. अग्रेतर कारवाई की जाएगी.