नगर परिषद क्षेत्र में दम तोड़ रही नल-जल योजना
अधिकारियों का आवास है वार्ड 29 में, फिर भी योजना की अनदेखीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की […]
अधिकारियों का आवास है वार्ड 29 में, फिर भी योजना की अनदेखी
मधुबनी : नगर परिषद क्षेत्र में नल जल योजना दम तोड़ चुकी है. नल से पानी मिलने की बात तो दूर अब तक वार्डों में इस काम के लिये टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी नहीं हो सकी है. ऐसे में लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. लोग आंदोलन के मूड में आते जा रहे हैं.
नप प्रशासन के मनमानी के कारण 30 वार्ड में से अधिकांश जगहों पर नल जल योजना विफल है. बीते गरमी माह में शहर के लोग पानी के लिये हाहाकार कर रहे थे.
अब तक टेंडर भी नहीं : वार्ड 29 में जल नल योजना का काम अभी तक चालू नहीं किया गया है. जबकि इस वार्ड में जिला के तमाम वरीय अधिकारियों सहित आम लोगों का घर है. इसी वार्ड में जिला समाहर्ता, सहित सभी वरीय उप समाहर्ता का आवास भी है.
वार्ड 29 में जल नल योजना को लेकर अभी तक पानी की आपूर्ति को लेकर नप प्रशासन के द्वारा निविदा भी नहीं निकाला गया है. ऐसे में इस वार्ड के लोगों को इस साल भी नल से पानी नहीं मिल सकेगा. इस वार्ड में करीब दस सरकारी चापाकल खराब हैं. जिससे पानी नहीं निकल रहा है. अधिकारियों के आवास मे समरसेबल पंप से पानी की आपूर्ति हो रही है.