बोलेरो की ठोकर से ग्रिल व्यवसायी की मौत
झंझारपुर : अरड़िया ओपी क्षेत्र के चिरकुटा के समीप तेज रफ्तार की बोलेरो गाड़ी की ठोकर से ग्रिल व्यवसायी की मौत हो गई. ठोकर से बाइक क्षतिग्रस्त हो गया. प्रत्यक्षदरशियों ने बताया कि ठोकर से युवक तकरीबन 500 मीटर तक घिसटता चला गया. स्थानीय लोगों ने पहले उसे संग्राम स्थित एलके मेमोरियल अस्पताल में भर्ती […]
झंझारपुर : अरड़िया ओपी क्षेत्र के चिरकुटा के समीप तेज रफ्तार की बोलेरो गाड़ी की ठोकर से ग्रिल व्यवसायी की मौत हो गई. ठोकर से बाइक क्षतिग्रस्त हो गया. प्रत्यक्षदरशियों ने बताया कि ठोकर से युवक तकरीबन 500 मीटर तक घिसटता चला गया. स्थानीय लोगों ने पहले उसे संग्राम स्थित एलके मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया.
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे अनुमंडल अस्पताल लाया गया. अनुमंडल अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही मौत हो गई. मृतक लखनौर थाना क्षेत्र के कसियाम गांव निवासी 50 वर्षीय अभयनाथ झा बताये गये हैं. दुर्घटना के समय चिरकुंडा चौक पर दुकान करने वाले बैजनाथ झा एवं सुजीत कुमार महतो ने हादसे को अपनी आंखों से देखा.
इधर, अस्पताल में मृतक के परिजन ने बताया कि करीब 2:00 बजे वे अपनी पत्नी को लेकर ससुराल गए थे. वापसी के समय दुर्घटना हुई. मृतक के 4 पुत्र एवं एक पुत्री हैं. उनकी दूसरी पुत्री की शादी भी तय हो गई थी.