राजनगर : भिएसजे कॉलेज परिसर से मैथिली विभाग के शिक्षक की बाइक अज्ञात चोर ने चोरी कर भाग गया. शिक्षक रंजीत कुमार राम बाबूबरही थाना क्षेत्र के पिरही गांव के निवासी हैं. भिएसजे कालेज में मैथिली विभाग में शिक्षक पद पर नियुक्त है.
अपने घर से कॉलेज पहुंच स्टाफ रूम के सामने बाइक लगा कर वर्ग संचालन के लिए चले गए. उसी समय किसी का नजर पड़ा कि सर का बाइक लेकर कोई भाग रहा है. उसने हल्ला मचाया. सामने खड़े कुछ छात्रों ने चोर का पीछा किया. जिसे चिचरी बुजुर्ग गांव के नजदीक पकड़ लिया.