शिक्षक की बाइक लेकर भाग रहे चोर को लोगों ने पकड़ा

राजनगर : भिएसजे कॉलेज परिसर से मैथिली विभाग के शिक्षक की बाइक अज्ञात चोर ने चोरी कर भाग गया. शिक्षक रंजीत कुमार राम बाबूबरही थाना क्षेत्र के पिरही गांव के निवासी हैं. भिएसजे कालेज में मैथिली विभाग में शिक्षक पद पर नियुक्त है. अपने घर से कॉलेज पहुंच स्टाफ रूम के सामने बाइक लगा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2019 12:43 AM

राजनगर : भिएसजे कॉलेज परिसर से मैथिली विभाग के शिक्षक की बाइक अज्ञात चोर ने चोरी कर भाग गया. शिक्षक रंजीत कुमार राम बाबूबरही थाना क्षेत्र के पिरही गांव के निवासी हैं. भिएसजे कालेज में मैथिली विभाग में शिक्षक पद पर नियुक्त है.

अपने घर से कॉलेज पहुंच स्टाफ रूम के सामने बाइक लगा कर वर्ग संचालन के लिए चले गए. उसी समय किसी का नजर पड़ा कि सर का बाइक लेकर कोई भाग रहा है. उसने हल्ला मचाया. सामने खड़े कुछ छात्रों ने चोर का पीछा किया. जिसे चिचरी बुजुर्ग गांव के नजदीक पकड़ लिया.

बाइक और उक्त चोर को लोगों ने पकड़कर थाना को सुपुर्द कर दिया. पूछताछ में चोर बताया कि मैं बाबूबरही थाना क्षेत्र के बरैल गांव निवासी अभिषेक कुमार साहू हूं. प्रो.रंजीत कुमार राम के आवेदन पर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर चोर को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version