profilePicture

मारपीट करने वाले कुछ छात्रों पर हो सकती है कड़ी कार्रवाई

मधुबनी : नवोदय विद्यालय रांटी में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है. यहां के दसवीं के कुछ छात्र न सिर्फ मारपीट करते हैं. बल्कि यहां पढ़ने वाले छात्रों के साथ छेड़खानी भी करते हैं. ये बाते खुद यहां के प्राचार्य ने कही है. वे एसडीओ व डीएसपी के विद्यालय पहुंचने पर कई समस्याओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2019 12:44 AM

मधुबनी : नवोदय विद्यालय रांटी में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है. यहां के दसवीं के कुछ छात्र न सिर्फ मारपीट करते हैं. बल्कि यहां पढ़ने वाले छात्रों के साथ छेड़खानी भी करते हैं. ये बाते खुद यहां के प्राचार्य ने कही है. वे एसडीओ व डीएसपी के विद्यालय पहुंचने पर कई समस्याओं से अवगत कराया.

अब एसडीओ के रिपोर्ट पर यह बातें निर्भर करती है कि एेसे छात्रों को उनके अभिभावक के पास भेज दिया जाये या फिर अन्य राज्य में या फिर अन्य दंड. दरअसल मंगलवार की शाम विद्यालय के 9 वीं, 10 वीं एवं 11वीं के बच्चों के एक गुट द्वारा मेघालय के विलियम टाउन के 5 बच्चों के साथ की गई थी. इसमें करीब आधा दर्जन छात्र घायल हो गये थे.

जांच को पहुंचे एसडीओ . मारपीट की घटना की जांच गुरुवार को सदर एसडीओ सुनील कुमार सिंह, एएसपी कामनी बाला एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी नसीम अहमद ने की़ तीनों वरीय पदाधिकारी जिला पदाधिकारी के निर्देश पर नवोदय विद्यालय जांच के लिए पहुंचे़ जांच समिति के सदस्यों ने मेघालय नवोदय विद्यालय विलियन नगर के 9 वीं वर्ग के माइग्रेशन के 14 छात्रों से पूछताछ की़
दिया आश्वासन.
पूछताछ में छात्रों ने जांच दल को बताया कि ये छात्र पूर्व में भी उनके साथ मारपीट की घटना कर चुके है़ं जांच दल की टीम ने पीडि़त छात्रों को आश्वस्त किया कि आगे ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी़ वे मन लगाकर पढाई करें. प्रधानाचार्य टीपी सिंह ने भी जांच दल के सदस्यों से शिकायत की कि नवोदय विद्यालय के कुछ छात्र विद्यालय में अशांत माहौल बनाकर रखते हैं. वो दबंई करते हैं. विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं से भी दुर्व्यवहार करते हैं.

Next Article

Exit mobile version