पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को मिलेगा ” पांच हजार
मधुबनी : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत अधिक से अधिक महिलाओं को जागरूक एवं लाभान्वित करने का विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है. इस कड़ी में सुरक्षित जननी, विकसित धरनी की थीम पर 2 से 8 दिसंबर तक मातृ वंदना सप्ताह का आयोजन किया जायेगा. इस संबंध में निदेशक आइसीडीएस आलोक कुमार […]
मधुबनी : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत अधिक से अधिक महिलाओं को जागरूक एवं लाभान्वित करने का विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है. इस कड़ी में सुरक्षित जननी, विकसित धरनी की थीम पर 2 से 8 दिसंबर तक मातृ वंदना सप्ताह का आयोजन किया जायेगा. इस संबंध में निदेशक आइसीडीएस आलोक कुमार ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर विस्तृत दिशा निर्देश दिया है.
बेहतर प्रदर्शन करने वाले होंगे पुरस्कृत. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के नोडल पदाधिकारी अनीता चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का मुख्य उद्देश्य पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को तीन किस्त के जरिए 5 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करना है. इसके लिए जिला में 2 से 8 दिसंबर तक सुरक्षित जननी विकसित धरनी की थीम पर पीएमवीवाई सप्ताह का आयोजन किया जायेगा.
इस दौरान अधिक से अधिक महिलाओं को योजना का लाभ उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा. सप्ताह के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने राज्य, जिला परियोजना एवं क्षेत्रिय कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय राज्य, जिला एवं परियोजना स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा.
पुरस्कार दो श्रेणियों में दिया जायेगा. जिला स्तर पर पुरस्कार का वितरण दो श्रेणियों में किया जायेगा. प्रथम श्रेणी में जिला स्तर पर पुरस्कार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एक परियोजना के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं उनके डाटा इंट्री ऑपरेटर को पुरस्कृत किया जायेगा. जबकि दूसरे श्रेणी में प्रत्येक परियोजना से बेहतर प्रदर्शन करने वाले एक आंगनबाड़ी सेविका एवं एक सहायिका को पुरस्कार दिया जायेगा.
अभियान को सफल बनाने का निर्देश. मातृ वंदना सप्ताह के पूर्व जिला स्तर पर केयर, युनिसेफ डब्लूएचओ, क्षेत्रिय कार्यकर्ता एवं अन्य स्टेक होल्डर के साथ बैठक कर कार्य योजना तैयार करेंगे. इसके लिए वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार के लिए माइकिंग, बैनर, पोस्टर एवं पंपलेट आदि का सहारा लेने का निर्देश दिया गया.
सप्ताह के दौरान लंवित आवेदनों एवं भुगतान को शुन्य करने पर विशेष जोर दिया जायेगा. इसके लिए दूसरे एवं तीसरे किस्त के लिए योग्य लाभार्थियों से आवेदन प्राप्त कर प्रस्तावित तिथि को परियोजना स्तर पर पूर्णत: निष्पादित किया जायेगा. सप्ताह के दौरान होने वाले गतिविधियों को सोशल मीडिया पर भी प्रत्येक दिन अपलोड करने का निर्देश दिया गया.
ऐसे मिलेगा लाभ . इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रथम वार मां बनने वाली माताओं को 5 हजार रुपये की सहायक धन राशि दी जायेगी. जो सीधे गर्भवती महिलाओं के खाते में हस्तांतरित की जायेगी. योजना के तहत दी जाने वाली धन राशि को तीन किस्तों में दिया जायेगा. जिसके तहत पहला किस्त 1 हजार रुपये की राशि अंतिम मासिक चक्र के 150 दिनों के अंदर गर्भावस्था का पंजीकरण कराने पर, दूसरा किस्त में 2 हजार रुपये गर्भवती महिला के गर्भावस्था के 6 माह पूरा होने के बाद कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच कराने पर और तीसरा व अंतिम किस्त की राशि 2 हजार रुपये बच्चे के जन्म पंजीकरण के बाद एवं प्रथम चक्र के टीकाकरण पूर्ण होने पर दी जायेगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीपीओ आइडीएसपी डा. रश्मि वर्मा ने बताया कि योजना के इसके सफल संचालित कैंप लगाया जा रहा है.