अरुणाचल से चोरी कर भागे आरोपितों में से एक धराया

बेनीपट्टी : स्थानीय थाना क्षेत्र के कटैया गांव से बेनीपट्टी थाना पुलिस के सहयोग से अरुणाचल प्रदेश से आयीं पुलिस बलों की टीम ने 5 लाख रुपये के चोरी के आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की है. वही चोरी के दूसरे आरोपी के तलाश में बेनीपट्टी पुलिस के साथ अरुणाचल प्रदेश पुलिस विभिन्न संभावित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2019 12:06 AM

बेनीपट्टी : स्थानीय थाना क्षेत्र के कटैया गांव से बेनीपट्टी थाना पुलिस के सहयोग से अरुणाचल प्रदेश से आयीं पुलिस बलों की टीम ने 5 लाख रुपये के चोरी के आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की है. वही चोरी के दूसरे आरोपी के तलाश में बेनीपट्टी पुलिस के साथ अरुणाचल प्रदेश पुलिस विभिन्न संभावित ठिकाने पर छापेमारी करने में जुटी हुई है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान बेनीपट्टी के कटैया गांव निवासी बलवंत झा के रूप में की गयी है.

मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के दामोदरपुर गांव निवासी ध्रुव मिश्रा अरुणाचल प्रदेश स्थित सीएमओ कार्यालय में बतौर पीएसओ के रूप में कार्यरत है. ईटानगर सदर थाना क्षेत्र में शराब कारोबार का उनका प्रतिष्ठान भी संचालित है. जहां पकड़े गये बलवंत और दूसरे आरोपी इस प्रतिष्ठान में पिछले एक साल से नौकरी करते थे. इसी क्रम में उक्त दोनों ने दुकान से ढाई लाख नगद और ढाई लाख रुपये मूल्य के कीमती सामानों की चोरी कर भाग निकले. जिसके खिलाफ ध्रुव ने अरुणाचल के ईटानगर सदर थाने में दोनों आरोपितों के खिलाफ कांड संख्या 296/19 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

जिसमें न्यायालय से वारंट निर्गत होने के बाद ईटानगर सदर थाने के एएसआई अजय कुमार झा के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल नंद जी राय और कांस्टेबल एच कुमार सहित पुलिस की टीम शनिवार को बेनीपट्टी थाना पहुंच पुलिस के सहयोग से कटैया गांव में छापेमारी कर बलवंत को गिरफ्तार कर लिया.

हालांकि नगद राशि या चोरी गये कोई सामान बरामद नहीं हो सकी. इस बाबत एएसआई श्री झा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी क़ी स्वास्थ्य जांच कराकर अरुणाचल ले जाया जा रहा है. जहां ट्रांजिट रिमांड के लिये न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा. दूसरे फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. छापेमारी में प्रभारी थानाध्यक्ष अरुण कुमार सहित कई पदाधिकारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version