ट्रैक्टर की ठोकर से युवक की मौत, एक घायल

अंधराठाढ़ी : अंधराठाढ़ी-अररिया संग्राम मुख्य सड़क पर लूटन झा कॉलेज के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ठोकर से एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान रुद्रपुर गांव डकही टोल के बुधे कामत उम्र 54 वर्ष के रूप में की गई है. घटना शनिवार दोपहर की बतायी जाती है. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2019 12:07 AM

अंधराठाढ़ी : अंधराठाढ़ी-अररिया संग्राम मुख्य सड़क पर लूटन झा कॉलेज के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ठोकर से एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान रुद्रपुर गांव डकही टोल के बुधे कामत उम्र 54 वर्ष के रूप में की गई है.

घटना शनिवार दोपहर की बतायी जाती है. जानकारी अनुसार मृतक बुधे कामत तकरीबन 10 दिनों से लूटन झा कॉलेज में मिट्टी भराई का काम करता था. मृतक पेशाब करने के लिए मुख्य सड़क किनारे बैठा ही था कि ननौर चौक की तरफ से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ठोकर मार दिया. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. वही इस टक्कर में एक अन्य व्यक्ति नवानी गांव के सत्तन चौपाल बुरी तरह घायल हो गया है.
ट्रैक्टर की रफ्तार इतनी जबर्दस्त थी की मृतक को रौंदते हुए 11 हजार के बिजली पोल में टक्कर मार दी. जिससे पोल क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गई. मृतक की परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. रुद्रपुर थाना अध्यक्ष गया सिंह ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मधुबनी भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version