चतरा में गैस सिलिंडर से लगी आग, दो घर राख

बेनीपट्टी : बेनीपट्टी अंचल के चतरा गांव में मंगलवार को खाना बनाने के दौरान गैस लीकेज से आग लग गयी. जिसमें दो घर जलकर खाक हो गया. मिली जानकारी के अनुसार चतरा गांव निवासी दुर्गेश मंडल की पत्नी सुनीता देवी गैस सिलिंडर के जरिये खाना बना रही थी. इस दौरान अचानक सिलिंडर से गैस का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2019 12:31 AM

बेनीपट्टी : बेनीपट्टी अंचल के चतरा गांव में मंगलवार को खाना बनाने के दौरान गैस लीकेज से आग लग गयी. जिसमें दो घर जलकर खाक हो गया. मिली जानकारी के अनुसार चतरा गांव निवासी दुर्गेश मंडल की पत्नी सुनीता देवी गैस सिलिंडर के जरिये खाना बना रही थी.

इस दौरान अचानक सिलिंडर से गैस का रिसाव होने लगा और जब तक वह कुछ समझ पाती तब तक आग की लपटें तेज हो गयी और पूरा घर आग के आगोश में समा गया. आग लगते ही घर के सदस्य जोर-जोर से शोर मचाने लगे.
शोर सुनकर जब तक लोग पहुंच पाते और आग बुझाने का प्रयास करते तब तक शांति देवी के घर भी आग की लपेटे में आ गया और पूरा घर जलकर खाक हो गया. आग की स्थिति विकराल देखते हुए ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना पुलिस व सीओ को दिया. जब तक अग्निशमन वाहन पहुंच पाता तब तक स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.
अगलगी की घटना में दोनों घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर, पेटी, बक्शा और कागजात सहित सभी सामान जलकर राख हो गया. दोनों पीड़ित परिवार के परिजनों ने अगलगी की घटना से तकरीबन दो लाख रुपये से अधिक मूल्य की परिसंपत्ति के नुकसान हो जाने की बात कही है.
घटना मंगलवार की सुबह नौ बजे के आसपास की बतायी जा रही है.उधर घटना की सूचना पर पहुंचे पंचायत के मुखिया अजित पासवान ने दोनों अग्नि पीड़ितों से मिलकर सांत्वना दिला पीड़ित परिवार को हरसंभव सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया. इस बाबत सीओ साहब रसूल ने कहा कि क्षति के आकलन के लिये संबंधित राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है. क्षति आकलन रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता दिलाने का प्रयास किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version