profilePicture

सोशल मीडिया पर अपशब्द लिखने वाले पर प्राथमिकी

झंझारपुर : पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नीतीश मिश्रा के फेसबुक वाल पर अमर्यादित टिप्पणी करना एक युवक को महंगा पड़ा. श्री मिश्रा के निजी सचिव पंचानंद झा ने इस मामले को लेकर आरएस ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में नवटोल गांव निवासी विपिन कुमार झा उर्फ शेखर के 25 वर्षीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2019 1:34 AM

झंझारपुर : पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नीतीश मिश्रा के फेसबुक वाल पर अमर्यादित टिप्पणी करना एक युवक को महंगा पड़ा. श्री मिश्रा के निजी सचिव पंचानंद झा ने इस मामले को लेकर आरएस ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में नवटोल गांव निवासी विपिन कुमार झा उर्फ शेखर के 25 वर्षीय पुत्र अमरेंद्र कुमार झा को नामजद किया गया है.

ओपी प्रभारी कृष्ण प्रसाद सिंह ने कहा है कि कांड संख्या 298 के तहत आईटी एक्ट सहित अन्य धारा में मामला दर्ज किया गया है. आवेदन में कहा गया है कि नवटोल निवासी उक्त युवक ने पिछले 30 नवंबर को फेसबुक वाल पर गाली गलौज व अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया है.

टिप्पणी में पारिवारिक सदस्यों को भी घसीटा गया है. डीएसपी अमित शरण ने कहा कि सोशल साइट के पब्लिक प्लेटफॉर्म पर इस तरह का कृत्य संगीन अपराध है. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. सोशल साइट पर इस तरह के मामले में यह दूसरी बड़ी करवाई होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version