17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छात्रों ने जाम की सड़क

मधुबनी : आरके कॉलेज में गुरुवार को हुए छात्र संघ के चुनाव में एबीवीपी के प्रदेश मंत्री सुजीत पासवान पर हुए जानलेवा हमला का मामला धीरे धीरे उग्र होते जा रहा है. एबीवीपी के छात्र उग्र आंदोलन की मूड में हैं. गुरूवार को इस मामले को लेकर एबीवीपी के छात्रों ने नगर थाना पर प्रदर्शन […]

मधुबनी : आरके कॉलेज में गुरुवार को हुए छात्र संघ के चुनाव में एबीवीपी के प्रदेश मंत्री सुजीत पासवान पर हुए जानलेवा हमला का मामला धीरे धीरे उग्र होते जा रहा है. एबीवीपी के छात्र उग्र आंदोलन की मूड में हैं. गुरूवार को इस मामले को लेकर एबीवीपी के छात्रों ने नगर थाना पर प्रदर्शन किया, नारेबाजी की. फिर छात्रों का जत्था शहर के मुख्य सड़क को जाम कर दिया.

जिससे आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गयी. मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर एबीवीपी के सदस्यों ने नगर थाना पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. छात्रों की मांग थी कि 24 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की गयी है.
छात्रों का कहना था कि गुरुवार को आरके कॉलेज में मतगणना के दौरान सारे आरोपी मौजूद हैं पर पुलिस कोई कारवाई नहीं कर पायी है. एबीवीपी संगठन के छात्रों ने थाना पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन के बाद नगर थाना के ठीक सामने मधुबनी सकरी मुख्य सड़क पर बैठ गए. सड़क को जाम कर दिया एवं पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे.
आक्रोशित छात्रों का कहना था कि आरोपित छात्रों का समूह बुधवार की शाम नगर थाना पर आया था. पर पुलिस ने गिरफ्तार नहीं की. छात्रों द्वारा किये गये सड़क जाम से शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गयी. वाहनों की लंबी कतार थाना चौक से कोतवाली चौक एवं स्टेशन तक जाम लगा रहा. जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
अधिकारियों के सामने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग : छात्रों के द्वारा सड़क जाम को देखते सदर एसडीओ सुनील कुमार सिंह एवं एएसपी कामिनीबाला जाम स्थल पर पहुंची. जाम करने वाले छात्रों ने अधिकारियों के समक्ष आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. दोनों अधिकारियों ने छात्रों को समझाया कि कानूनी प्रक्रिया के तहत प्राथमिकी जांच की जा रही है. जांच में कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा. उन्होंने छात्रों को एक सप्ताह का समय लिया.
तब जाकर जाम समाप्त हुआ. जाम करने वाले एबीवीपी के छात्रों में अशोक कुशवाहा, राकेश कुमार साहु, मिथुन गुप्ता, मृत्युंजय कुमार, नीतीश झा, कृष्णा यादव नीतीश कुशवाहा, दीपेंद्र कुमार, ध्रुव पासवान, मनीष पासवान, संतोष कुमार, कपिलदेव कुमार, अनिवाश कुमार, सतीश कुमार सहित दर्जनों छात्र शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें