मधेपुर : थाना क्षेत्र के खजूरा कोरियानी एवं लक्षमीपुर गांव के बीच हरिमरर तालाब में शुक्रवार की सुबह एक 38 वर्षीय युवक का शव तैरता मिला. शव मिलने की सूचना आसपास के गांवों में फैल गयी. देखते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ शव को देखने के लिए उमड़ पड़ी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक युवक की पहचान खजूरा गांव निवासी बेचन महतों की रूप में की गयी है. मृतक के परिजनों ने बताया कि बेचन महतों रिक्शा चालक था़ वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था.वह पिछले तीन दिनों से घर नहीं आया था.
उनकी काफी खोजबीन की गयी. लेकिन इसका अता पता नहीं चल सका. शुक्रवार की सुबह पता चला कि एक शव हरिमरर तालाब में उपला रहा है. तालाब में आकर शव की पहचान लोगों ने की. परिजनों सहित लोगों ने आशंका जतायी की शौच के क्रम में पैर फिसलने से तालाब में डूबने से उनकी मौत हो गयी़ घटना को लेकर मृतक की पत्नी अनीता देवी ने थाने में यूडी केस दर्ज करायी है.
जिसमें शौच के क्रम में पैर फिसलने से उनके पति की मौत होने की बात कही गयी है. थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है़ पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंपा दिया जायगा़ उक्त घटना से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है़ उनकी पत्नी अनीता ने बताया मानसिक रूप से विक्षिप्त रहते हुए भी रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था.