एनजीओ के कार्यों की होगी समीक्षा

बाबूबरही : सीएचसी में रोगी कल्याण समिति की अगली बैठक 18 दिसंबर को बुलाई गई है. इसे लेकर सदस्यों को सूचना दी गई है. बैठक में वित्तीय वर्ष 2019-20 में एनजीओ द्वारा किए कार्य एवं पूर्व के बकाया कपड़ा धुलाई, साफ-सफाई, जनरेटर, रोगी के भोजन, संविदा कर्मी के मानदेय भुगतान सहित अन्य पर चर्चा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2019 1:25 AM

बाबूबरही : सीएचसी में रोगी कल्याण समिति की अगली बैठक 18 दिसंबर को बुलाई गई है. इसे लेकर सदस्यों को सूचना दी गई है. बैठक में वित्तीय वर्ष 2019-20 में एनजीओ द्वारा किए कार्य एवं पूर्व के बकाया कपड़ा धुलाई, साफ-सफाई, जनरेटर, रोगी के भोजन, संविदा कर्मी के मानदेय भुगतान सहित अन्य पर चर्चा की जाएगी.

बैठक की सूचना मिलते ही कई सदस्यों ने आपत्ति दर्ज की है. सदस्य सुनील कुमार मंडल ने कहा कि पिछली बैठक में इनके द्वारा सीएचसी में अंदर की सफाई मद में 11 लाख 67 हजार 231 रुपए का भुगतान किया गया. इसी तरह बड़हरा एपीएचसी में 3 लाख 62 हजार का भुगतान किया गया.

बताया कि जब पूर्व की बैठक में इसी बात को लेकर प्रश्न पूछा गया तो पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएस मेहता ने आक्रोशित हो गए. बैठक का सदस्यों ने बहिष्कार करते सीएचसी के मुख्य द्वार पर अनशन पर बैठ गए. बाद में सीएस द्वारा टेलीफोन पर हुई वार्ता के बाद सदस्यों ने देर शाम अनशन समाप्त किया.

Next Article

Exit mobile version