मार्च से राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा
बोले स्वास्थ्य मंत्री, फरवरी 2020 से होगा अस्पतालों में सभी का योगदान कलुआही में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ कलुआही/ पंडौल : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सोमवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्धाटन किया व लोगों के बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे गोल्डेन कार्ड का वितरण भी […]
बोले स्वास्थ्य मंत्री, फरवरी 2020 से होगा अस्पतालों में सभी का योगदान
कलुआही में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ
कलुआही/ पंडौल : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सोमवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्धाटन किया व लोगों के बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे गोल्डेन कार्ड का वितरण भी किया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि सरकार लगातार शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के दिशा में प्रयासरत है.
पर लोगों को भी इसमें सहयोग करना होगा. हम शहर से चिकित्सक उपलब्ध करा देंगे पर यहां पर सही से चिकित्सक काम करें व उन्हे सही मदद मिले इसकी जिम्मेदारी स्थानीय लोगों की है. इसमें आगे बढना होगा.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में अच्छी स्वास्थ सेवा के लिए चिकित्सक और नर्स की जरूरत है. 6500 डॉक्टर जिसमें 2425 विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल है और पूर्ण प्रशिक्षित 9200 नर्स की बहाली की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. फरवरी 2020 में सभी का योगदान अस्पतालों में करवा दिया जायेगा.
मंत्री ने कहा कि मार्च 2020 से प्रदेश के गरीबों को बेहतर ईलाज की सुविधा सरकारी अस्पताल में मिलने लगेगा. इससे पूर्व पंडौल प्रखंड के भौड़ गांव स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहयोग हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार देवालय में लोग जूता चप्पल उतार कर जाते हैं और स्वच्छता का खयाल रखते हैं इसी प्रकार स्वास्थ्य केंद्रों को भी स्वच्छ रखना चाहिये.
कलुआही व पंडौल मे किया एपीएचसी का उद्घाटन : राज्य सरकार के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार की साम कलुआही में 30 बेड वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित भवन व पंडौल के भौड़ गांव में एपीएचसी का उद्घाटन किया. मौके पर पीएचडी मंत्री विनोद नारायण झा, जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, सचिव लोकेश कुमार सिंह, सिविल सर्जन मिथिलेश झा, डीडीसी मधुबनी,पीएचसी प्रभारी डॉ सुधाकर मिश्र, राजनगर के विधायक रामप्रीत पासवान,विधान परिषद सदस्य सुमन कुमार महासेठ,पूर्व विधायक अरुण शंकर प्रसाद,भाजपा जिला अध्यक्ष शंकर झा,पूर्व जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर,भोगेन्द्र ठाकुर, मनोज कुमार झा, मनोज कुमार चौधरी सहित इलाके के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
नवनिर्मित भवन के प्रवेश द्वार पर भी फीता काटने के बाद मंत्री ने यहां उपस्थित सैकड़ो लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य कि ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना राज्य सरकार की प्राथमिकता में है. कलुआही सहित राज्य के 200 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है.
कलुआही के नवनिर्मित भवन के लिए सभी प्रकार के उपस्कर की खरीद अविलंब सिविल सर्जन से किये जाने को कहा गया है. वर्तमान में कलुआही में 76 प्रकार की दवा अस्पताल से गरीब बीमार व्यक्ति को मुफ्त में दिया जा रहा है. आने वाले समय में डॉक्टरों को द्वारा लिखा जाने वाला सभी प्रकार की दवा मुफ्त में देने की तैयारी चल रही है.
समारोह को विधायक रामप्रीत पासवान ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की शुरुआत सिविल सर्जन द्वारा मिथिला की परंपरा के अनुसार अतिथिगण को पाग और दोपट्टा पहनाकर सम्मानित किये जाने के बाद हुआ.महिला स्वास्थ कर्मियों ने मंगलगान के साथ अतिथियों का स्वागत किया. मंत्री ने कड़ाके की ठंड में भी सैकड़ो आशा दीदीयों की उपस्थिति पर प्रसन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि इन्ही बहनो की वजह से स्वास्थ्य सुविधा गांव तक पहुंच रही है. जबकि पंडौल में मौके पर मंत्री श्री पांडे के द्वारा स्थानीय लोगों के बीच 70 गोल्डेन कार्ड का वितरण किया गया.