13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा गिरने से बढ़ी कनकनी, एक की मौत

मधुबनी : अगले तीन दिनों तक ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. आसमान में हल्के बादल छाये रहने के साथ मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान 16 से 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जबकि न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री रहेगा. इस दौरान रात्री एवं सुबह में मध्यम से घने कुहासा छाया रहेगा. आज कोल्ड डे की स्थिति […]

मधुबनी : अगले तीन दिनों तक ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. आसमान में हल्के बादल छाये रहने के साथ मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान 16 से 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जबकि न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री रहेगा. इस दौरान रात्री एवं सुबह में मध्यम से घने कुहासा छाया रहेगा. आज कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है.

डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम के नोडल पदाधिकारी डा. ए सत्तार ने कहा है कि पूर्वानुमानित अवधि में ठंड व कनकनी बरकरार रहने की संभावना है. इस दौरान 5 से 8 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा चलेगी. 25 सितंबर को अधिकतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रही.
जो सामान्य से 2.5 डिग्री कम है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 90 से 95 प्रतिशत तथा दोपहर में 65 से 70 प्रतिशत रहने की संभावना है. इस दौरान किसानों को अपनी फसल की सुरक्षा के लिए सुझाव दिए गये हैं. निम्न तापमान के कुप्रभाव से बचने के लिए किसान आलू, गाजर, मटर, टमाटर, धनियां, लहसून में झुलसा रोग की निगरानी करें. वातावरण में नमी के कारण यह बीमारी हो सकती है. जिसके कारण पूरा पौधा झुलस जाता है.
इस रोग के लक्षण दिखने पर 2.5 ग्राम डाई इपेन एम 45 फफूंदना शक दवा का प्रति लीटर पानी में घोलकर सामान रूप से फसल पर 2 से 3 छिड़काव 10 दिनों के अंतराल पर करें. तापमान में लगातार गिरावट के कारण दुधारू पशुओं के दुध उत्पादन में आयी कमी को दूर करने के लिए 50 ग्राम नमक एवं 100 ग्राम खनिज मिश्रण खिलाए.
ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त .ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सुबह में एक ओर जहां कुहासा रहा. वहीं दिन भर तेज पछिया हवा चलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों को दिन भर राहत नहीं मिली. जबकि शाम होते होते एक बार फिर घना कुहरा ने लोगों को घर में दुबकने पर मजबूर कर दिया. लोग अपने घरो में दुबके रहे. आम लोगों से लेकर राहगीर, रिक्शा चालक, यात्री, भिखारी तक को परेशानी का सामना करना पड़ा.
शहर में नहीं बना रैन बसेरा. पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंडी पर रही है. लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा कही भी किसी भी चौक चौराहा पर न तो अलाव का इंतजाम किया गया है और नही रैन बसेरा ही बनाया गया है. ताकि गरीब लोग उसमे रात बिताए. नप प्रशासन के द्वारा थाना मोड़ पर एक रैन बसेरा बनाया गया है. लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ठंडी के बजह से सबसे ज्यादा परेशानी ट्रेन और बस में सफर करने वाले लोगों को हो रहा है. क्योंकि कुहासे के कारण सभी गाड़ी को आने में बिलंब हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें